गौतम बुद्ध नगर फेस वार्ता गौतमबुद्धनगर जिले के जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशानुसार एसडीएम सदर प्रसून द्विवेदी ने अयोध्या के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय के आने वाले निर्णय के संबंध मे थाना दनकौर और बीटा 2 में शुक्रवार को कस्बे और क्षेत्र के दोनों समुदायों के सभ्रान्त नागरिकों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें दोनों थाना क्षेत्रों के समस्त मंदिरों के पुजारी एवं मस्जिदों के मौलवी भी उपस्थित थे। एसडीएम सदर ने सर्वोच्च न्यायालय से आने वाले श्री राम मंदिर/ बाबरी मस्जिद निर्णय के संबंध में भली-भांति ब्रीफ किया गया।एसडीएम सदर ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि निर्णय आने के उपरांत यदि किसी असामाजिक तत्व के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से खुराफात की गई तो ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन सख्त कार्यवाही करेगा। उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्वों के विरूद्ध जिला प्रशासन की ओर से 151 की कार्रवाई करते हुए संबंधित को जेल भेजा जाएगा। पुलिस के द्वारा आईपीसी की धाराओं में ऐसे व्यक्तियों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही होगी तथा संबंधित के विरुद्ध गैंगस्टर एवं रासुका भी लगाया जाएगा।बीटा 2 थाने पर गोष्ठी के दौरान एसडीएम सदर प्रसून द्विवेदी के अलावा, पुलिस क्षेत्राधिकारी ग्रेटर नोएडा प्रथम तनु उपाध्याय, थाना प्रभारी बीटा 2 सुजीत कुमार उपाध्याय और दनकौर में गोष्ठी के दौरान थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान मौजूद रहे। इसके अलावा एसडीएम सदर प्रसून द्विवेदी और तहसीलदार सदर आलोक प्रताप सिंह ने सदर तहसील क्षेत्र के समस्त लेखपालों और अमीनो को भी ब्रीफ किया। अधिकारियों ने सभी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी लेखपाल और अमीन अपने अपने क्षेत्रों मे निरन्तर सक्रिय रहकर जनता से समन्वय स्थापित करेंगे और किसी अप्रिय घटना के सम्बन्ध मे तत्काल सर्वप्रथम क्षेत्रीय बीट और सम्बन्धित थाना प्रभारी सहित उच्च अधिकारियों को अवगत कराएंगे।
एसडीएम सदर ने थाना दनकौर और बीटा 2 में की गोष्ठी आयोजित कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश