नई दिल्ली(फेस वार्ता बी पी सूर्यवंशी)। अखिल भारतीय मिथिला राज्य संघर्ष के बैनर तले एक बार फिर दिल्ली के जंतर-मंतर पर मिथिला वासियों के विभिन्न मुद्दों की मांग को लेकर आंदोलन किया किया जाएगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में मिथिला वासियों को एकत्रित होने की बात कही जा रही है।
अखिल भारतीय मिथिला राज्य संघर्ष समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण चन्द्र झा ने बताया कि दिल्ली एनसीआर में रह रहे तमाम मिथिला वासी दिनांक 18 नवम्बर 2019 सोमवार सुबह 10 बजे से 5 बजे संध्या तक मिथिला राज्य निर्माण के लिए 23 सूत्रीय मांग के साथ जंतर- मंतर उपस्थित होकर विशाल धरना एवं प्रदर्शन में शामिल होंगे। उन्होंनेआह्वान किया और कहा " हमें भीख नहीं चाही, हमरा मिथिला राज्य चाही।"
कृष्ण झा ने कहा कि अखिल भारतीय मिथिला राज्य संघर्ष समिति द्वारा अलग मिथिला राज्य की मांग को लेकर दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर धरना -प्रदर्शन किया गया था लेकिन सरकार कुम्भकर्णी नींद में सो रही है। हम सरकार को अपनी मांग के लिए जगा रहे हैं। अगर सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो एक बड़े आंदोलन का रूप दे दिया जाएगा।