गौतमबुद्धनगर की थाना फेस-3, नोएडा पुलिस व एएचटीयू व लेबर इन्फोर्मेन्स टीम व मिशन मुक्ति फाउण्डेशन व चाइल्ड लेबर रेस्क्यू टीम द्वारा 19 बाल श्रमिक मुक्त। आज दिनाकं 13.11.2019 को थाना फेस 3 नोएडा के प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिहं व एचटीयू के निरीक्षक रजनीश कुमार मय फोर्स व लेबर इन्फोर्मेन्स अधिकारी सुनील कुमार के नेतृत्व में चाइल्ड हेल्पलाइन के देवेन्द्र कुमार व मिशन मुक्ति फाउण्डेशन के वीरेन्द्र कुमार सिंह व 181 वूमेन हेल्पलाइन की सुगमकर्ता प्रीती की सहायता से एक संयुक्त अभियान चलाकर थाना फेस 3 नोएडा के चौकी क्षेत्र मामूरा में से थाना फेस-3, नोएडा से कुल 19 बाल श्रमिक जिनमें सभी 14-18 वर्ष की उम्र के मुक्त किये । उक्त सभी बच्चो को चिकित्सीय परीक्षण के उपरान्त बाल कल्याण समिति के समक्ष भेजा
19 बाल श्रमिक मुक्त।