आज दिनांक 15-7-2019 को योगी सेना जिला गौतम बुद्ध नगर ने जिलाध्यक्ष ठाकुर मुकेश सिंह के नेतृत्व में देश में बढ़ती हुई जनसंख्या के विरोध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नाम जिलाधिकारी महोदय को ज़्यापन दिया।योगी सेना जिन्दावाद, महाराज योगी आदित्यनाथ जिन्दावाद, योगी जी के चीते हैं हम अपने दम पर जीते हैं।जिलाध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने कहा कि आज से योगी सेना ने एक देशव्यापी आंदोलन चला दिया है।आज योगी सेना ने देश में करीब 700 जिलो मैं ज़्यापन दिया है जिला महामंत्री योगेश भाटी जी ने कहा कि देश में हम दो हमारे दो बच्चों कठोर कानून होना चाहिए।जो भी इसका पालन नहीं करता है उसको सरकारी योजनाओं से वंचित कर देना चाहिए और उनकी नागरिकता ख़तम कर देनी चाहिए।यह कानून बनाया जाए और उसको तुरंत लागू किया जाए।ज़्यापन देने मैं मोके पर मोहित रॉवल जिलाउपाध्यक्ष, खजान सिंह जिला संगठन मंत्री, सतीश भाटी,मनीष भाटी,शिवम शर्मा, कपिल प्रजापति, राम जी राजपूत,शेखर बेसल ,"प्रेस विज्ञप्ति"
आज दिनांक 15-7-2019 को योगी सेना जिला गौतम बुद्ध नगर ने जिलाध्यक्ष ठाकुर मुकेश सिंह जी के नेतृत्व में देश में बढ़ती हुई जनसंख्या के विरोध में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नाम जिलाधिकारी महोदय को ज़्यापन दिया।योगी सेना जिन्दावाद, महाराज योगी आदित्यनाथ जिन्दावाद, योगी जी के चीते हैं हम अपने दम पर जीते हैं।जैसे नारों से जिलाधिकारी कार्यालय गुज उठा ।जिलाध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने कहा कि आज से योगी सेना ने एक देशव्यापी आंदोलन चला दिया है।आज योगी सेना ने देश में करीब 700 जिलो मैं ज़्यापन दिया है जिला महामंत्री योगेश भाटी जी ने कहा कि देश में हम दो हमारे दो बच्चों कठोर कानून होना चाहिए।जो भी इसका पालन नहीं करता है उसको सरकारी योजनाओं से वंचित कर देना चाहिए और उनकी नागरिकता ख़तम कर देनी चाहिए।यह कानून बनाया जाए और उसको तुरंत लागू किया जाए।ज़्यापन देने मैं मोके पर मोहित रॉवल जिलाउपाध्यक्ष, खजान सिंह जिला संगठन मंत्री, सतीश भाटी,मनीष भाटी,शिवम शर्मा, कपिल प्रजापति, राम जी राजपूत,शेखर बेसल ,संख्या में लोग मौजूद रहे।