फर्जी प्लाट बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 2 अभि0 गिरफ्तार

  गौतमबुद्ध नगर (फेस वार्ता )श्रीमती सपना गर्ग निवासी इन्द्रापुरम गाजियाबाद एवं श्रीमती साधना गर्ग निवासी न्यू शिवपुरी हापुड़ा द्वारा थाना सैक्टर 49 नोएडा,गौ0बु0नगर पर अभियुक्त गण 1. योगेश पुत्र अज्ञात 2. पप्पू यादव पुत्र शेरसिंह यादव नि0 ग्राम सरफाबाद थाना सै049 नोएडा 3. इश्तियाक पुत्र फजलू तुगलकाबाद एक्सटेंशन थाना गोविन्दपुरी नई दिल्ली 4. इमरान पुत्र हनीफ नि0 फ्लैट न0 डी-1083 जैतपुर एक्सटेंशन थाना जैतपुर दिल्ली मूल पता ग्राम खेमपुर थाना अजीमनगर जिला रामपुर 5. रोहित पुत्र अज्ञात 6. लाखन सिंह पुत्र प्रताप सिंह नि0 बी-8/12 शिवशक्ति अपार्टमेन्ट सै078 नोएडा के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया कि उक्त व्यक्तियों द्वारा सैक्टर 101 मेट्रो स्टेशन के पास सैक्टर 79 में स्थित नोएडा अथोरिटी की जमीन को अपनी जमीन बताकर धोखा धड़ी करके 400-400 वर्ग गज के दो प्लाट की रजिस्ट्री दिनांक



30/04/2019 को उनके नाम रजिस्ट्रार कार्यालय सैक्टर 33 नोएडा में कराई गयी थी और शीघ्र ही कब्जा दिलाने का आश्वासन दिया था। कब्जा न मिलने पर जानकारी हुई कि उनके साथ इन लोगो ने धोखाधड़ी करके उनसे कुल 64 लाख रूपये हड़प लिये है।


 


घटना के सम्बन्ध में थाना सैक्टर 49 पर अभियोग पंजीकृत करते हुऐ शीघ्र कार्यवाही की गई एवं अभियुक्त इश्तियाक पुत्र फजलु एवं इमरान पुत्र हनीफ को गत रात्रि ग्राम सरफाबाद के पास से मय उनकी वरना गाड़ी के गिरफ्तार किया गया एवं गाड़ी में रखी प्लाट बेचने सम्बन्धी सामग्री भी बरामद की गई। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ की पप्पू यादव इस गिरोह का सरगना है जिसका सैक्टर 11 सी-11 में “माँ शारदा इन्फ्राटैक” प्रा0लि0 नाम से कार्यालय है। इमरान स्वंय को सुनील शर्मा नाम से परिचित कराता है एवं फर्जी पहचान पत्र भी दिखाता है। इश्तियाक के नाम की फर्जी पावर ऑफ अटोर्नी बना रखी है। पप्पू यादव Fortuner गाड़ी से चलता है व सोने के आभूषण धारण किये रहता है एवं स्वंय का प्लाट के मालिक रुप में परिचय कराता है एवं सोची समझी साजिश के तहत लोगो को फंसाकर उनसे मोटी रकम वसूल कर फर्जी पावर ऑफ अटोर्नी के आधार पर इश्तियाक से फर्जी रजिस्ट्री करा देते है तथा उसके उपरान्त गायब हो जाते हैं। यह भी ज्ञात हुआ है कि इन्होने बहुत से लोगो के साथ इस प्रकार से धोखाधड़ी की है। अभि0गण की गिरफ्तारी कर जेल भेजा जा रहा है। शेष अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है।