युवाओं के सर्वांगिक विकाश के लिए खेल अति महत्ववूर्ण है -  नागर 

ग्रेटर नॉएडा ( फेस वार्ता ) ग्रेटर नॉएडा स्थित एम० बी ० एस० इंटरनेशनल स्कूल में एकलब्य स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित क्रीड़ा भारती टी 20 ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया I कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ऊ०प्र० गन्ना किसान संस्थान के अध्यक्ष नवाब सिंह नागर ने इस अवसर पर कहा कि आज के युवाओं को मोबाइल से समय निकालकर दैनिक रूप से खेलकूद में भाग लेना चाहिए 
तभी हमारे देश के युवा शारीरिक ,मानसिक एवं वैचारिक रूप से मजबूत हो सकते हैं ,इस कार्य को आगे बढ़ाते हुए क्रीड़ा भारती द्वारा ग्रामीण युवाओं को खेल में प्रोत्साहित करने ,उनको आगे बढ़ाने का प्रशंसनीय कार्य किया जा रहा है I 
खेल देश के मजबूती के साथ साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेलजोल बढ़ाने का भी शसक्त माध्यम है Iआज का उद्धघाटन मैच इलाहाबास एवं डाढ़ा गांव के बीच खेला गया 



कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के अलावा जिला खेल अधिकारी पूनम विश्नोई विभाग संयोजक मनोज कुमार  ,आयोजक चन्दन  ,सरदार मंजीत सिंह जिला अध्यक्ष क्रीड़ा भारती पुष्कर सिंह ,आदित्य ग्रिडयाल,समरपाल चौहान ,महाबीर सिंह इत्यादि लोग उपस्थित थे I