व्यापार बोर्ड एवं व्यापार विकास एवं प्रोत्साहन परिषद की साझा बैठक

नई दिल्ली:-(फेस वार्ता ) नई दिल्ली में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय  भारत सरकार और विदेश व्यापार निदेशालय के तत्वावधान में 6 जून 2019 को नई दिल्ली में निर्यात प्रोत्साहन और घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने से जुड़े विषयों पर एक बैठक आयोजित की गई। केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री माननीय पीयूष गोयल ने बैठक की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी और सोमप्रकाश उपस्थित रहे। वाणिज्य सचिव डॉ अनूप वधावन  नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत राजस्व सचिव अजयभूषणपांडे महानिदेशक विदेश व्यापार आलोक वर्धनतुर्वेदी अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी इस बैठक में मौजूद थे।ईपीसीएच के महानिदेशक राकेश कुमार ने बताया किसी आईआईए फिक्की एसोचेम एग्जिम बैंक ईसीजीसी के प्रतिनिधियों और विभिन्न निर्यात संवर्धन परिषदों के चेयर मैन की उपस्थिति भी बैठक में रही। बैठक को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने निर्यात में ऊंची वृद्धि हासिल करने के लिए केन्द्र सरकार और राज्य सरकारों के स्तर पर साझा प्रयास किए जाने पर जोर दिया।उन्हों ने कहा कि  सबका साथ सबका विकास सरकार का मूल मंत्र है।केन्द्रीय मंत्री ने राज्यस्तरीय निर्यात नीतियों के निर्माण की आवश्यकता व्यक्त की और कहा कि निर्यात से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए निर्यात आयुक्तों की समय. समय पर केन्द्र सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जानी चाहिए।



मंत्री महोदय ने उत्पादों और बाजारों को चिन्हित करने की जरूरत भी बताई ताकि इनको ध्यान में रखते हुए विशेष नीतियां बनाई जा सकें।केन्द्रीय मंत्री ने इस दौरान बैंकों के माध्यम से विदेशी मुद्रा में एक्सपोर्ट क्रेडिट उपलब्ध कराए जाने का भी सुझाव दिया।ईपीसीएच के चेयरमैन पासी ने हैंडी क्राफ्ट्स सेक्टर की चिंताओं पर प्रकाश डाला।पासी ने बताया कि वाणिज्य मंत्री के समक्ष निर्यात प्रदर्शन के आधार पर मार्केट एक्सेसइनिशियेटिव ;एमएआई स्कीम में फंड आवंटन में बढ़ोतरी लैटिन अमेरिका एवं कैरिबियाई देशों  सीआईएस ;रूसीसंघ  के सदस्य देशों अफ्रीकी और दक्षिण.पूर्व एशियाई देशों के अलावा महत्व पूर्ण एवं विकसित देशों से आने वाले खरीददारों को भी एमएआई स्कीम के अंतर्गत होटल किराए एवं हवाई यात्रा किराये के पुनर्भरण  जी एस टी के कारण ड्यूटी ड्रॉ बैकरेट्स में आई कमी की भरपाई करने के लिए हैंडी क्राफ्ट्स निर्यातकों को भी टेक्स टाइल निर्यातकों के समान राज्य एवं केन्द्रीय करों एवं लेवीज में छूट की योजना का लाभ देने वर्तमान में लागू ब्याज


अनुदान के अतिरिक्त ब्याज की 3 प्रतिशित की रियायती दर पर विचार करने  विदेशी पर्यटकों को बिक्री भी निर्यात समतुल्य मानने  स्टार्ट.अप्सको मार्केटिंग नए और संभावना शील क्षेत्रों में काम करने के लिए अलग फंड के माध्यम से प्रोत्साहित करनेअमेरिका.चीन के बीच जारी वाणिज्यिक प्रतिस्पर्धा का लाभ उठाने के लिए रणनीति तैयार करने पर भी चर्चा की गई।पासी ने कहा कि  हैंडी क्राफ्ट्स क्षेत्र देश में कुशल एवं अकुशल रोजगार प्रदान करने वाला बड़ा रोजगार प्रदाता क्षेत्र है और हैंडी क्राफ्ट्स उत्पादन प्रक्रिया में विदेशी मुद्रा पर निर्भरता कम होने के कारण इस क्षेत्र को तकनी की सहयोग और डिजायन नवाचार के लिए विशेष प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए।