थाना बिसरख पुलिस द्वारा 03 अभियुक्त 1. दीपक पुत्र ओमदत्त निवासी आजमपुर गढी थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर 2. बादल पुत्र अशोक निवासी कमला टाकेज के पास विजयनगर बाईपास थाना विजयनगर गाजियाबाद 3. अनुराग पुत्र दिनेश निवासी कमला टाकेज के पास विजयनगर बाईपास थाना विजयनगर गाजियाबाद को रोजा जलालपुर गोल चक्कर से गिरफ्तार किया गया है ।
विवरणः-
अभियुक्त शातिर वाहन लुटेरे है। अभियुक्त दीपक उपरोक्त जिला कारागार गाजियाबाद से एक माह पहले छूटा है। इस पर गाजियाबाद जनपद के थाना इन्द्रापुरम थाना कविनगर, थाना विजयनगर के लगभग एक दर्जन अभियोग पंजीकृत है। जिला कारागार से छुटने के बाद इसने अपना नया गैंग अपने दोनो साथियो केे साथ मिलकर तैयार किया है। अभियुक्त द्वारा फर्जी ईमेल आई डी बनाकर, दिनांक 30.05.2019 को विजयनगर से ओला कैब बुक की गई थी जिसके चालक संजय गौतम से 130 मीटर रोड पर 4000 रुपये नगद, उसका मोबाईल फोन व गाडी मे लगा स्क्रीन टैबलेट व गाडी की चाबी छीन कर भाग गये थे। जिसके सम्बन्ध मे थाना बिसरख पर मु0अ0स0 512/19 धारा 392 भादवि पंजीकृत हैै तथा संजय गौतम के लूटे गये फोन से दिनांक 05.06.2019 को काल करके विजयनगर से टैक्सी ओला बुक कराई गई तथा चालक से उसका मोबाईल फोन, नगदी व गाडी छीन कर चालक को तिलपता के पास फेंक कर चले गये थे। जिसके सम्बन्ध मे थाना सूरजपुर पर मु0अ0स0 518/19 धारा 392 भादवि पंजीकृत है। इस घटना मे लूटे गये मोबाईल से दिनांक 7.06.19 को उबर टैक्सी गाडी न0 यूपी 16 डीटी 9146 बुक की गई थी तथा गाडी के ड्राईवर को सिरसा गांव के पास फेंक कर उसकी गाडी लूट ले गये थे । जिसके सम्बन्ध मे थाना ग्रेटर नोएडा पर मु0अ0स0 123/19 धारा 392 भादवि पंजीकृत है । अभियुक्तो के कब्जे से उक्त बरामद फर्जी नम्बर प्लेट लगी गाडी न0 डीएल 5 सी एन 8021 जिसका असली नम्बर यूपी 16 डीटी 9146 है, जो थाना ग्रेटर नोएडा क्षेत्र से लूटी गयी थी। अभियुक्तो के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर दो जिन्दा कारतूस व लूटे गये 2,000 रुपये ,लेनोवा स्क्रीन टैबलेट , 06 मोबाईल फोन जिनमे सैमसंगकीपैड ,सैमसंग प्राईम जे 7 , सैमसंग जे 2, रेडमी नोट 7, ओप्पो ,वीवो दो एटीएम कार्ड व आधार कार्ड (बिजेन्द्र सिंह के ) व , एक पर्स काला वुडलैंड, पैन कार्ड , डीएल व उबर टैक्सी टाटा इण्डिगो यूपी 16 डीटी 9146 , एक मो0सा0 सुपर स्पलेण्डर रंग काला बिना नम्बर बरामद हुए है।
गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण
1. दीपक पुत्र ओमदत्त निवासी आजमपुर गढी थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर
2. बादल पुत्र अशोक निवासी कमला टाकेज के पास विजयनगर बाईपास थाना विजयनगर गाजियाबाद
3. अनुराग पुत्र दिनेश निवासी कमला टाकेज के पास विजयनगर बाईपाल थाना विजयनगर गाजियाबाद
बरामदगी का विवरण
1. 2,000 रुपये
2. लेनोवा स्क्रीन टैबलेट ,
3. 06 मोबाईल फोन
4. एक पर्स काला वुडलैंड
5. 02 आधार कार्ड
6. पैन कार्ड
7. डीएल
8. उबर टैक्सी टाटा इण्डिगो यूपी 16 डीटी 9146
9. दो एटी एम कार्ड दृ एक एसबीआई व एक यूनियन बैंक
10. एक मो0सा0 सुपर स्पलेण्डर रंग काला बिना नम्बर
11. एक तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस।
अभियुक्तो का अपराधिक इतिहास
अभियुक्त दीपक पुत्र ओमदत्त उपरोक्त
1. मु0अ0स0 547/19 धारा 25/3 शस्त्र अधि0 थाना बिसरख
2. मु0अ0स0 548/19 धारा 482 भादवि थाना बिसरख
3. मु0अ0स0 512/19 धारा 392 ,411 भादवि थाना बिसरख
4. मु0अ0स0 123/19 धारा 392,411 भादवि थाना ग्रेटर नोएडा
5. मु0अ0स0 518/19 धारा 392,411 भादवि थाना सूरजपुर
6. मु0अ0स0 1645/18 धारा 392,411 भादवि थाना इन्द्रापुरम गा0बाद
7. मु0अ0स0 937/18 धारा 379,411 भादवि थाना विजयनगर गा0बाद
8. मु0अ0स0 131/19 धारा 392,411,482,120बी भादवि थाना विजयनगर गा0बाद
9. मु0अ0स0 1674/2018 धारा 420,482 भादवि थाना इन्द्रापुरम गा0बाद
10. मु0अ0स0 2131/18 धारा 379,411 भादवि थाना कविनगर गा0बाद
11. मु0अ0स0184/19 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना विजयनगर गा0बाद
12. मु0अ0स01592/18 धारा 379,411 भादवि थाना विजयनगर गा0बाद
13. मु0अ0स0 1677/18 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना इन्द्रापुरम गा0बाद
14. मु0अ0स0 963/19 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 थाना कविनगर गा0बाद
*अभियुक्त बादल पुत्र अशोक उपरोक्त*
1. मु0अ0स0 548/19 धारा 482 भादवि थाना बिसरख
2. मु0अ0स0 512/19 धारा 392 ,411 भादवि थाना बिसरख
3. मु0अ0स0 123/19 धारा 392,411 भादवि थाना ग्रेटर नोएडा
4. मु0अ0स0 518/19 धारा 392,411 भादवि थाना सूरजपुर
*अभियुक्त अनुराग पुत्र दिनेश उपरोक्त*
1. मु0अ0स0 548/19 धारा 482 भादवि थाना बिसरख
2. मु0अ0स0 512/19 धारा 392 ,411 भादवि थाना बिसरख
3. मु0अ0स0 123/19 धारा 392,411 भादवि थाना ग्रेटर नोएडा
4. मु0अ0स0 518/19 धारा 392,411 भादवि थाना सूरजपुर
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. मनोज कुमार पाठक प्रभारी निरीक्षक थाना बिसरख
2. उ0नि जितेन्द्र कुमार थाना बिसरख
3. उ0नि कुलदीप सिंह थाना बिसरख
4. का0 1928 कुलदीप सिंह थाना बिसरख
5. का0 1166 राजन थाना बिसरख
6. का0 161 शोभित कुमार थाना बिसरखगिरफ्तार करने वाली टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 5000 रूपये के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया गया है।