पुलिस मुठभेड के उपरान्त 1,00,000 रूपये का शातिर इनामी लुटेरा मन्नान उर्फ राशिद उर्फ मोनू उर्फ राहिल गिरफ्तार।

*जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस का सराहनीय कार्य*


🌑पुलिस मुठभेड के उपरान्त 1,00,000 रूपये का शातिर इनामी लुटेरा मन्नान उर्फ राशिद उर्फ मोनू उर्फ राहिल गिरफ्तार।🌑


दिनांक 16.06.2019 को स्वाट टीम 2 जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 111/2019 धारा 395 भादवि मे प्रकाश मे आये अभियुक्त मन्नान उर्फ राशिद उर्फ मोनू उर्फ राहिल पुत्र मौहम्मद अली नि0 ग्राम रहपुरा चैधरी थाना इज्जत नगर बरेली हाल म0नं0 338/22 जाकिर नगर औखला साउथ दिल्ली को थाना दादरी क्षेत्र के सैक्टर जू से पुलिस मुठभेड के उपरान्त गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड के दौरान अभियुक्त पैर मे दो गोली लगने से घायल हो गया है। अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी पर श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ द्वारा दिनांक 07 जून 2019 को 1,00,000 रूपये का पुरूस्कार घोषित किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त पर हत्या, लूट, डकैती, अपहरण एवं गैंगस्टर एक्ट के 15 अभियोग पंजीकृत है।


*घटना का विवरण -*
दिनांक 27.05.19 को थाना जारचा क्षेत्र में वी.आर.एस. फूड लिमिटेड कम्पनी के मुनीम कमल गुप्ता जो कम्पनी की गाड़ी से कम्पनी का कैश लेकर जा रहे थे । अज्ञात बदमाशो द्वारा गाड़ी ओवरटेक कर कम्पनी का 65 लाख रूपया लूट लिया गया था । जिसके सम्बन्ध मे दिनांक 28.05.2019 को मु0अ0सं0 111/19 धारा 395 भादवि के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया था । घटना के दिन जनपद पुलिस के उच्चाधिकारीयो के कुशल निर्देशन में प्रभावी चैकिंग व अभियुक्तगणो की गाड़ी का पीछा कर उनके द्वारा घटना में प्रयुक्त हुई गाड़ी मय घटना में शामिल अभियुक्त रहीश व इरफान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था । गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में मुकदमा उपरोक्त में शामिल अभियुक्तो का नाम प्रकाश में आये थे । दिनांक 01.06.19 को अभियुक्त शाहिद उर्फ शाहिद पाण्डेय को पुलिस मुठभेड के बाद गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है जिससे लूट के 70000 रुपये बरामद हुए थे, तथा दिनांक 03.06.2019 को प्रकाश में आये अभियुक्त कुलदीप, नरेश व विष्णु को गिरफ्तार किया गया था जिनके कब्जे से 4,10,000 रूपये बरामद हुये थे।



गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का नाम पताः-*


मन्नान उर्फ राशिद उर्फ मोनू उर्फ राहिल पुत्र मौहम्मद अली नि0 ग्राम रहपुरा चैधरी थाना इज्जत नगर बरेली हाल म0नं0 338/22 जाकिर नगर औखला साउथ दिल्ली


़*बरामदगी का विवरणः-*
1. एक पिस्टल 32 बोर मय 04 जिन्दा व 04 खोखा कारतूस।
2. एक बुलेट मोटरसाईकिल।


*आपराधिक इतिहासः-*


1.मु0अ0सं0 115/2019 धारा 392 भादवि थाना जारचा जिला गौतमबुद्धनगर।
2. मु0अ0सं0 111/2019 धारा 395 भादवि थाना जारचा जिला गौतमबुद्धनगर।
3.मु0अ0सं0 237/2000 धारा 395/397/120बी भादवि व 25 आम्र्स एक्ट थाना हौज खास दिल्ली।
4.मु0अ0सं0 688/2019 धारा 302 भादवि थाना इज्जत नगर जिला बरेली।
5.मु0अ0सं0 85/2003 धारा 379/411 भादवि थाना शकरपुर दिल्ली।
6.मु0अ0सं0 124/2003 धारा 395/397/411/34 भादवि थाना पहाडगंज दिल्ली।
7.मु0अ0सं0 514/2008 धारा 395/397/34 भादवि 25/27 आम्र्स एक्ट थाना आनन्द पर्वत दिल्ली।
8.मु0अ0सं0 461/2008 धारा 394/397/34 भादवि व 25/27 आम्र्स एक्ट थाना आनन्द पर्वत दिल्ली।
9.मु0अ0सं0 108/2008 धारा 379/411 भादवि थाना सैक्टर 39 जिला गौतमबुद्धनगर।
10.मु0अ0सं0 756/2008 धारा 379/411 भादवि थाना सैक्टर 39 जिला गौतमबुद्धनगर।
11.मु0अ0सं0 565/2008 धारा 363/365/392/387/34 भादवि व 25 आम्र्स एक्ट थाना शकरपुर दिल्ली।
12.मु0अ0सं0 449/2019 ण्ररीर 394/397/411/34 भादवि व 25/27 आम्र्स एक्ट थाना आर0के0 पुरम दिल्ली।
13. मु0अ0सं0 1450/2016 धारा 379/411 भादवि थाना पंजाबी बाग दिल्ली।
14.मु0अ0सं0 551/2017 धारा 307/34 भादवि अमर कालोनी दिल्ली।
15. मु0अ0सं0 553/2017 धारा 25/27/54/59 आम्र्स एक्ट थाना अमर कालोनी दिल्ली।


*वाछित अभियुक्तों को विवरण -*


1.इरशाद उर्फ जनसीना उर्फ पहलवान पुत्र हाजी रशीद नि0 अम्बा कालोनी नजीमउल्ला की कोठी के पास
थाना कोतवाली नगर जिला मुजफ्फरनगर।
2.मेहरबान पुत्र हाजी कल्लू कसाई नि0 मनीहारी वाला कुआ थाना कोतवाली नगर जिला बुलन्दशहर।
3.इकबाल उर्फ गुड्डू पुत्र रौनक अली नि0 सरसौना थाना अरनिया जिला बुलन्दशहर हाल नि0 बटला
हाउस दिल्ली।