आज कुछ बदमाश थाना कासना ग्रेटर नॉएडा के आईटीबीपी गोलचक्कर के पास के पेट्रोल पम्प पर मैनेजर की हत्या करके पम्प लूटने की घटना करने जा रहे बदमाशों से यूपी एसटीफ की नॉएडा यूनिट की आज अपराहन हॉट चेस में थाना कासना अंतर्गत मुठभेड़ हुई है जिसमें 3 बदमाशों को गोली लगी है और 2 को गिरफ़्तार किया गया है ।उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और वैगनार कार बरामद हुई है । एसटीफ का एक आरक्षी सचिन घायल हुआ है ।
सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है।
ये बदमाश कुख्यात मिर्ची गैंग के सक्रिय सदस्य है जिनके लोगों ने हाल में नॉएडा , बुलन्दशहर और मेरठ में लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके है