किसान एकता संघ के पदाधिकारियों ने स्प्रिट टोयोटा साईट 4 के द्वारा हो रहे भ्रष्टाचार के संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

 किसान एकता संघ के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष जतन सिंह भाटी व ब्रर्जेश भाटी के नेतृत्व में झापन सौंपा !



मौके पर मिडिया प्रभारी आलोक नागर ने बताया कि हरेंद्र सिंह & दलगीर सिंह तुगलपुर की गाड़ी फॉर्च्यूनर जिसका नंबर यूपी 16 सिटी 9900 कुछ तकनीकी खराबी होने के कारण टोयोटा में गई जिसको कंपनी के सुपरवाइजर ने बताया कि आपकी गाड़ी का टर्बो खराब है सुपरवाइजर ने कहा यह ठीक हो जाएगा जिसका खर्चा एक लाख 52 बना जो बिल प्रार्थी ने दे दिया लेकिन गाड़ी जब शोरूम से गई तो गाड़ी में सेम समस्या बनी रहे और कई बार शिकायत करने के बाद दोबारा से कंपनी ने बोला कि पंद्रह ₹16000 और खर्च आएगा और गाड़ी बिल्कुल ठीक हो जाएगी जब मैं गाड़ी लेने पहुंचा तू मेरा बिल ₹1,90000 बना दिया इसका विरोध किया तो कंपनी ने मुझे पुलिस की धमकी देकर कहा कि यह बहुत बड़े आदमी की कंपनी है यह मेरी ही समस्या नहीं कितने लोगों की गाड़ियों में ऐसी समस्या आती रही है और समय-समय पर कंपनी और कस्टमर और कितने टोयोटा कंपनी के पीड़ित लोग शामिल थे के बीच नोकझोंक होती रही है इस संबंध में जिला अध्यक्ष किशन नागर ने कहा कि अगर समय रहते समस्या का समाधान नहीं किया गया तो किसान एकता संस्कृत टोयोटा कंपनी साइट फॉर पर घेराव करेगा जिसकी जिम्मेवारी शासन प्रशासन की होगी 


इस मौके पर मनोज डाडा, राजू भाटी पाली ,हरेंद्र सिंह, धनेश गुर्जर ,मनीष बीडीसी, मोनू गुर्जर ,मनोज गौतम, सुनील खारी, नवीन नागर, आजाद प्रधान , मोहित तुगलपुर, रिजवान खान ,सहित आदि लोग मौजूद रहे