गौतम बुद्ध नगर - जेवर तहसील के अंतर्गत कालूपुरा गांव में ग्राम समाज की भूमि से हटाया गया अतिक्रमण जिलाधिकारी गौतम बुध नगर बीएन सिंह के निर्देश पर राजस्व विभाग के अधिकारी गण अपने विभाग के कार्यक्रमों को प्रमुखता के साथ शासन की मंशा के अनुरूप संपादित करने की कार्यवाही कर रहे हैं।
इस क्रम में राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। इस क्रम में आज डीएम के निर्देश पर उप जिलाधिकारी जेवर गुंजा सिंह एवं उनके सहयोगी अधिकारी तहसीलदार राकेश जयन्त तथा राजस्व विभाग की टीम के द्वारा जेवर तहसील के अंतर्गत ग्राम कालूपुरा में पहुंचकर ग्राम समाज की 3 बीघा जमीन पर अवैध अतिक्रमण को खाली कराया गया। तहसीलदार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर यह अभियान आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगा और यदि कहीं पर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा पाया जाएगा तो अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई टीम के द्वारा की जाएगी।