हमलावरों की गिरफ्तारी न होने पर एसएसपी से मिले पत्रकार




नोएडा । नोएडा थाना सेक्टर 49 के अंतर्गत बरौला केसर गार्डन स्थित एवन नर्सरी के सामने रास्ते में  खड़ी गाड़ी को पत्रकार ने  दबंगो से हटाने को कहा तो गाडी पर बैठे बदमाशो ने मारपीट की व सोने की अंगूठी लूट ली।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र सेक्टर 49 के अंतर्गत 
केसर गार्डन पर स्थित एवन नर्सरी के लड़कों ने सड़क पर अपनी गाड़ी खड़ी कर रखी थी। जिसे नोएडा के पत्रकार संजय सिंह ने हटाने को कहीं क्योंकि सड़क बंद थी । इसी बात को लेकर गाड़ी में सवार दबंगों ने अपने पांच अन्य साथियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। व मारपीट के दौरान सोने की एक अंगूठी भी छीन ली । पीड़ित ने घटना के वक्त डायल 100 पर सूचना दी।  उसके बाद पीसीआर नंबर 17 घटनास्थल पर पहुंचती है।
पीसीआर पर तैनात आबिद नामक सिपाही पत्रकार के पक्ष में आए लोगों से अभद्रता से बात करता है । और पीड़ित पत्रकार को पुलिस कंप्लेन ना करने को बोलता है। सिपाही आबिद ने पीड़ित पत्रकार से यहां तक कहा कि इस मामले का यही समझौता कर लो कानूनी कार्रवाई से कुछ नहीं होगा।  मेरा इस नर्सरी वाले के पास कई वर्षों से उठना बैठना है। विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि जिस युवक ने पत्रकार पर जानलेवा हमला किया वह इसी नर्सरी में बैठकर कई गैर कानूनी काम करता है  गांजा तस्करी के अलावा कई दुकानों से अवैध पैसे भी वसूली करता है। शाम होते ही उस नर्सरी के अंदर अलग-अलग जगह से तकरीबन दर्जनों लोग बैठते हैं वह किस मकसद से इस नर्सरी के अंदर बैठते हैं यह कोई नहीं जानता। और ना ही पुलिस ने वहां पर बैठे लोगों से जानकारी लेने में कभी दिलचस्पी दिखाई। 
यह नर्सरी भी अवैध जगह पर बनी है जो पिछले कई वर्षों से अवैध तरीके से चलाई जा रही है। 
 मौके पर पहुंचे कुछ मीडिया कर्मियों ने पीड़ित को थाने ले जाकर इस मामले की एफ आई आर दर्ज कराई व पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की। इस मामले की जांच पड़ताल कर रहे विवेचना अधिकारी नीरज कुमार मामले के एक आरोपी मासूम को 
पुलिस गिरफ्तार कर पाते है बाकी पांच अन्य आरोपियों का अभी तक कोई सुराग नहीं।  घटना बीते 12 जून को सुबह 9:00 बजे हुई थी । जिस आरोपी को पुलिस  ने पकड़ा उसी ने अपने पांच अन्य दोस्तों को मारपीट के लिए बुलाया था लेकिन पुलिस इस मामले में आरोपी से सख्ती से आकर कोई पूछताछ नहीं की। इसलिए पांच अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं । आज इस मामले कि शिकायत जिले के एसएसपी वैभव  कृष्ण  से कई पत्रकारों ने मिलकर की जिसमें एसएसपी ने जांच के आदेश दिए है।
 

 


 




 

Attachments area