ग्रामीणों को जल संरक्षण करने के लिए किया गया प्रेरित।

 गौतम बुद्ध नगर  जनपद गौतम बुद्ध नगर की 88 ग्राम सभाओं में एक साथ जगी जल सम्भरण व जल संरक्षण की अलख। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने जेवर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम मंगरौली में इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में की अध्यक्षता। ग्रामीणों को जल संरक्षण करने के लिए किया गया प्रेरित। उन्होंने कहा कि गांव का पानी गांव में, खेत का पानी खेत में इस नियम का पालन करें सभी ग्रामीणग्रामीण



जनपद गौतम बुध नगर की 88 ग्राम सभाओं में आज खुली बैठक कर एक साथ जल सम्भरण व जल संरक्षण की अलख जगी। ग्राम सभाओं में प्रधानों ने प्रधानमंत्री द्वारा भेजे गए पत्र को पढ़कर ग्रामीणों को सुनाया। पत्र में मानसून सत्र में वर्षा जल को संरक्षित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। सभी ग्राम सभाओं में जल सम्भरण व जल संरक्षण के लिए ग्रामीणों को शपथ दिलाई गई। प्रधान मंत्री की पहल के बाद उनकी भावनाओं के अनुसार जल सम्भरण व जल संरक्षण की कमान जिलाधिकारी बी एन सिंह ने खुद ही सम्भाल ली। जिलाधिकारी द्वारा अभियान का जायजा लेने के लिए विकासखंड जेवर की ग्राम पंचायत मंगरौली मैं ग्राम सभा की बैठक मैं स्वयं गए। जिलाधिकारी ने उनको प्रोत्साहित किया और कहा कि जब प्रधानमंत्री पहल कर सकते हैं तो हम सब क्यों नही। ग्राम पंचायत में अपने हाथ से पौधा लगाकर जिलाधिकारी ने लोगों को प्रोत्साहित किया। जल संरक्षण, जल सम्भरण, पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को जन आंदोलन बनाने पर जोर दिया। जिलाधिकारी के साथ, उप जिलाधिकारी जेवर गुंजा सिंह, जिला विकास अधिकारी अनवर शैख , परियोजना निदेशक श्रीमती मंजू श्रीवास्तव, उप निदेशक पंचायत कृषि, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, व विकासखंड स्तरीय समस्त अधिकारी मौजूद रहे एवं ग्राम प्रधान मंगरौली जयप्रकाश शर्मा को अच्छे विकास कार्य किए जाने पर मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अंतर्गत पंचायत को 7 लाख रुपए की धनराशि पुरस्कार मिलने पर जिलाधिकारी द्वारा ग्राम वासियों को अवगत कराया व ग्राम प्रधान को बधाई दी एवं अन्य ग्राम सभाओं में भी अभियान ठीक से चले इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों को ग्राम सभाओं की खुली बैठकों में भेजने के लिए नोडल ऑफिसर ग्राम पंचायत गवार नामित किया गया। वे अपनी रिपोर्ट पंचायत राज विभाग को देंगे। इस अभियान के दौरान पौधरोपण, तालाबों का निर्माण, तालाबों की सफाई और ग्राम सभाओं में श्रमदान पर विशेष जोर दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा जेवर एयरपोर्ट के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जिलाधिकारी की कोशिश है कि आज जो अलख जगी है वह हमेशा जगी रहे। इसके लिए सतत कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।