गौतमबुद्ध नगर क्षेत्र में एक फर्जी आईपीएस अधिकारी व उसका फर्जी पीआरओ गिरफ्तार किये गए हैं ।

 गौतमबुद्ध नगर  अभियुक्त आदित्य दीक्षित पुत्र देवेंद्र दीक्षित निवासी कस्बा व थाना सिकंदराराऊ जिला हाथरस,UP अपने आप को गृह मंत्रालय , नई दिल्ली में साइबर अपराध डिपार्टमेंट का हेड बता रहा था तथा अभियुक्त अखिलेश यादव पुत्र नरेश नरेश सिंह यादव ग्राम शिवपुर थाना किशनी जिला इटावा यह व्यक्ति अपने आप को फर्जी IPS का पीआरओ बता रहा था ।यह दोनों होटल कृष्णा लिविंग सेक्टर 126 ,थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में अपने आप को गृह मंत्रालय में साइबर क्राइम डिपार्टमेंट का अधिकारी बना कर रात 27/28 जून 2019 की रात में रुके थे यह दोनों होटल वालों पर अपना रौब दाब दिखा कर निरंतर मुफ्त में खाना खा रहे थे । आज इन ठगों द्वारा अपनी मारुति बलेनो गाड़ी में फ्यूल टैंक फुल करवाने के लिए होटल स्टाफ पर जबरन दबाव बनाया गया और उनके साथ अभद्रता की गई ।



इनकी संदिग्ध गतिविधियां देख कर होटल मैनेजर ने थाना एक्सप्रेस वे को सूचना दी। दोनों अभियुक्तों को थाने लाकर पूछताछ की गयी तथा अभियुक्तों के विरुद्ध मु.अ.स. 153/19 समुचित धाराओं में पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है ।