गौतम बुध नगर पुलिस कप्तान वैभव कृष्ण ने किया भ्रष्टाचार और पुलिस साठगांठ पर बड़ा प्रहार।

गौतम बुध नगर पुलिस कप्तान वैभव कृष्ण ने किया भ्रष्टाचार और पुलिस साठगांठ पर बड़ा प्रहार।


चौकी इंचार्ज समेत 15 लोगों को किया रंगे हाथ गिरफ्तार।


*गौतम बुध नगर पुलिस कप्तान को तीन-चार दिन* *पहले शिकायत मिली थी*
*कि थाना सेक्टर 39 के* *सेक्टर 44 पुलिस चौकी क्षेत्रान्तर्गत कोई ऐसा गैंग प्रचलित है जिसमे एक लडकी सैक्टर 44 पुलिस चौकी क्षेत्र से जा रहे* *किसी व्यक्ति की कार को रूकवाकर उसकी कार मे बैठकर थोडी दूर चलकर ऐसी जगह उतरती थी।* *जहा सेक्टर 44 पुलिस चौकी की पीसीआर खडी होती थी एवं उतरने के बाद वो लडकी पीसीआर पर तैनात पुलिस कर्मियो से शिकायत करती थी कि उसके साथ ब्लात्कार हुआ है।


इस सूचना पर पीसीआर पर तैनात पुलिसकर्मी उस लडकी एवं तथाकथित अभियुक्तो को चौकी पर लेकर आते थे जहां पर लडकी पक्ष की तरफ से कुछ प्राइवेट व्यक्ति आते थे तथाकथित अभियुक्त व्यक्तियो को ब्लेकमैलिंग कर चौकी इंचार्ज के माध्यम से फैसला करवाकर पैसे लेकर छुडवा दिया जाता था।*


*ईमानदारी की मिसाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतम बुध नगर वैभव कृष्ण को जब बात की जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत जाल बिछाया।*


*और पूरी जिम्मेदारी क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम को सौंपी गई।*
*क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के द्वारा सेक्टर 44 पुलिस चौकी पर रंगे हाथ तीन आरक्षियो को 50 हजार रूपये लेते हुये गिरफ्तार किया गया है एवं सम्पूर्ण गैंग पूछताछ में उजागर हुआ।*


कुल 15 लोगो की गिरफ्तारी की गई।
*जिसमे चौकी इंचार्ज सेक्टर 44 सुनील शर्मा, तीन आरक्षी 1. मनोज, 2. अजयवीर, 3. देवेन्द्र, पीसीआर 50 के तीन प्राइवेट ड्राइवर व 02 महिलाओ की गिरफ्तारी शामिल है।