एसआईटी ने जब्त की 8.75 करोड़ की 27 लग्जरी कारें और 102 बाइक

नोएडा। गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड (जीआईपीएल) यानि बाइक बोट ने अब तक करीब 650 करोड़ रुपये दूसरी कंपनी को डायवर्ट किया है। यह जानकारी एसपी ग्रामीण विनीत जायसवाल के नेतृत्व में गठित एसआईटी को शुरुआती जांच में मिली है।




सेक्टर-14ए स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में शुक्रवार को हुई प्रेस कान्फ्रेंस में एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि बाइक बोट कंपनी पर अब तक 37 मामले दर्ज हो चुके हैं। कंपनी का मालिक संजय भाटी और विजयपाल कसाना को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के बाद दादरी क्षेत्र के कोट गांव स्थित आफिस से कुल 102 मोटर साइकिल और 27 कारें बरामद की गई हैं। इनकी कीमत लगभग आठ करोड़ 75 लाख रुपये है। पूछताछ में यह भी पता चला कि दिसंबर-2018 तक कंपनी ने 2.25 लाख निवेशकों की आईडी एक्टीवेट की जा चुकी है। शुरुआती जांच के बाद यह अनुमान लगाया गया है कि कंपनी ने निवेशकों से लगभग 1500 करोड़ रुपये की ठगी की है।


 


एसएसपी ने बताया कि एसआईटी ने कंपनी के उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में खोले गए लगभग दो दर्जन बैंक खातों को फ्रीज किया गया है। उसके बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने बताया कि बाइक बोट कंपनी ने अब तक करीब 650 करोड़ रुपये विभिन्न कंपनियों में डायवर्ट किया है।