एलजी इलेक्ट्रॉँनिक्सव ने कर्मचारियों के बच्चों के लिये समर कैम्पँ आयोजित किया . समर कैम्पप में 220 बच्चों भागीदारी की

ग्रेटर नोएडा : (facewarta) 1 जून 2019 रू भारत में कंज्यूामर ड्यूरेबल की एक प्रमुख कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉरनिक्सन ने जेपी पब्लिक स्कूएल के साथ मिलकर अपने कर्मचारियों के बच्चोंत के लिये वार्षिक समर कैम्प का आयोजन किया। इस 12 दिवसीय कार्यक्रम का समापन कल एक ग्रैंड फिनाले के साथ हुआ। इसमें कुल 220 बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान इन बच्चों ने विभिन्ना क्षेत्रों में अपने सामर्थ्या का पता लगाया और अपनी रचनात्मयकता दिखाई।



कैम्प। के दौरान बच्चों ने कुछ मजेदार और भागीदारीपूर्ण गतिविधियों में भी भाग लिया जैसे कि गोल्फि टाई एंड डाई वूड बर्निंग सैंड कास्टिंग। इसके साथ ही उन्होंिने खेलकूद और डांस से संबंधित अन्यग गतिविधियों में भी हिस्सा लिया। बच्चों ने आइटी स्किल्सड.वेब डिजाइनिंग और गेम डेवलपमेंट पर महत्वसपूर्ण लर्निंग सेशन्सव में भी शिरकत की।


इस अवसर पर ताई.वैन किम प्रबंध निदेशक मैन्यूेफैक्चपरिंग यूनिट एलजी इलेक्ट्रॉमनिक्स इंडिया ने कहाLG में हम हमारे कर्मचारियों एवं उनके परिवारों का समग्र विकास करने के लिये प्रतिबद्ध हैं। काम में व्यस्त होने के कारण घर पर बच्चों को भागीदारी पूर्ण गतिविधियों में शामिल करना या समर कैम्स्ग स के लिये सही जगह की पहचान करना बच्चों के माता.पिता के लिये हमेशा ही एक चुनौती रही है। एलजी ने अपने कर्मचारियों के बच्चोंर के लिये कैम्पत का आयोजन कर एक परफेक्टी मंच उपलब्धए कराया है। इस अवसर पर हम एलजी कर्मचारियों के बच्चों के लिये समर कैम्पो गतिविधि के दौरान अपना सपोर्ट देने के लिये जेपी पब्लिक स्कूकल का भी शुक्रिया अदा करना चाहते हैं।इस पहल के माध्यचम से एलजी का प्रयास बच्चों के युवा मस्तिष्क में रचनात्मेकता का समावेश करना है। विभिन्नक गतिविधियों ने बच्चेा एवं बच्चियों को सामाजिक कौशल खोजने एवं विकसित करने अधिक आत्मननिर्भर रूप से विकसित होने और लीडरशिप के गुणों को दिखाने में मदद की।