नरेन्द्र मोदी ने दूसरी बार ली प्रधानमंत्री पद की शपथ अमित शाह सहित 58 मंत्रियों ने ली शपथ| कई नए चेहरों को मौका

नई दिल्ली नरेंद्र दामोदरदास मोदी ने गुरुवार की शाम प्रधानमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। प्रधानमंत्री के रूप में यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा। इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा। इस चुनाव में नरेंद्र मोदी को जहां 674664 वोट मिलेए वहीं सपा की शालिनी यादव 195159 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। अजय राय 152548 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।


 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रीमंडल का राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह हुआ । राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में करीब आठ हजार देशी.विदेशी मेहमान मौजूद थे ।


सुबह से ही कैबिनेट में शामिल होने वाले सांसदों को फोन कर सूचित किया जा रहा था। मोदी मंत्रीमंडल में कुल 24 कैबिनेट मंत्री, 09 राज्य मंत्री ;स्वतंत्र प्रभार, और 24 राज्य मंत्रियों को पद और गोपनियता की शपथ ली है।


मंत्रीमंडल में शामिल होने वाले सांसदों की पूरी सूची


मोदी कैबिनेट में शामिल सांसदों की सूची
राजनाथ सिंह ,अमित शाह ,नितिन गडकरी ,सदानंद गौड़ा ,निर्मला सीतारमण राज्यसभा सदस्य


राम विलास पासवान ,नरेंद्र सिंह तोमर ,रविशंकर प्रसाद ,हरसिमरत कौर बादल ,थावर चंद गहलोत ,एस जयशंकर ;पहली बार
डॉ. रमेश पोखरियाल ;पहली बार ,अर्जुन मुंडा ,स्मृति इरानी ,डॉ हर्षवर्धन ,प्रकाश जावडेकर राज्य सभा सदस्य


पीयूष गोयल ;राज्य सभा सदस्य ,धर्मेंद्र प्रधान ;राज्य सभा सदस्य मुख्तार अब्बास नकवी ;राज्य सभा सदस्य
प्रहलाद जोशी ;पहली बार ,महेंद्र नाथ पांडेय ,अरविंद सावंत ;पहली बार ,गिरिराज सिंह ,गजेंद्र सिंह शेखावत ,राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभार ,संतोष कुमार गंगवार ,राव इंद्रजीत सिंह ,श्रीपद नाइक ,जितेंद्र सिंह ,किरन रिजीजू ,प्रहलाद पटेल ;पहली बार
आर के सिंह ,हरदीप सिंह पुरी ,मनसुख मांडविया ,राज्य मंत्री ,फग्गन सिंह कुलस्ते ,अश्विनी चौबे ,अर्जुनराम मेघवाल
जनरल वीके सिंह ,कृष्णपाल सिंह गुर्जर ,राव साहब दानवे ,जी कृष्ण रेड्डी ;पहली बार ,पुरुषोत्तम रुपाला ,रामदास आठवले
साध्वी निरंजन ज्योति ,संजीव बालियान ,बाबुल सुप्रीयो ,संजय शामराव ,अनुराग ठाकुर ;पहली बार ,सुरेश अंगाडी ;पहली बार
नित्यानंद राय ,रतनलाल कटारिया ;पहली बार ,वी मुरलीधरन ,रेणुका सिंह ,सोम प्रकाश ;पहली बार ,रामेश्वर तेली ;पहली बार ,प्रताप चंद ,कैलाश चौधरी ;पहली बार ,देबश्री चौधरी ;पहली बार 
जानें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन से जुड़ी 10 खास बातें 


1 नरेन्द्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को वड़नगर में दामोदार दास मूलचंद मोदी और हीराबेन के यहां हुआ।


2 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच भाई.बहन है।


3 उनके पिता की रेलवे स्टेशन पर चाय की दुकान थी। 1965 में भारत.पाक युद्ध के दौरान मोदी ने स्टेशन से गुजर रहे सैनिकों को चाय पिलाई।


4 नरेंद्र मोदी आरएसएस के जरिये ही 1985 में भाजपा में शामिल हुए। अहमदाबाद नगर निकाय चुनाव ;1986द्ध में पार्टी की जीत में उनका अहम योगदान रहा। आडवाणी की रथ यात्रा राष्ट्रीय स्तर पर उनकी पहली बड़ी राजनीतिक जिम्मेदारी थी।


5 किशोरावस्था में ही आरएसएस के संपर्क में आए नरेंद्र मोदी 1971 में भारत.पाकिस्तान युद्ध के बाद पूर्णकालिक प्रचारक बन गए। इस दौरान मोदी को उनके राजनीतिक गुरु लक्ष्मणराव इनामदार या वकील साहब का दिशानिर्देशन मिला।


6 भाजपा की 1995 में गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत के पीछे मोदी की चुनावी रणनीति की अहम भूमिका रही। नवंबर 1995 में उन्हें भाजपा का राष्ट्रीय सचिव बनाकर दिल्ली भेजा गया। जहां उन्हें हरियाणा और हिमाचल की जिम्मेदारी दी गई।


7 मई 1998 में मोदी को भाजपा का महासचिव बनाया गया। गुटबाजी खत्म करने के लिए 1998 के गुजरात चुनाव में प्रत्याशियों के चयन में मोदी ने शंकर सिंह वाघेला की बजाय केशूभाई के समर्थकों को तवज्जो दी और इस रणनीति से पार्टी को कामयाबी मिली।


8 7 अक्टूबर 2001 को नरेंद्र मोदी को केशुभाई पटेल के स्थान पर राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया। 2002 के विधानसभा चुनाव में 182 में 127 सीटें जीत मोदी सत्ता में आ गए। 2002 से 2007 के कार्यकाल में उन्हें राज्य में निवेश लाने के अभूतपूर्व प्रयास किए और गुजरात मॉडल सामने लाए।


9 2007 के विधानसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी ने गुजरात के विकास को मुद्दा बनाया और फिर जीतकर लौटे। फिर 2012 में भी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा गुजरात विधानसभा चुनावों में विजयी रही। राज्य में तीसरी बार अपनी सत्ता का डंका बजाया।


10 2013 में उन्हें बीजेपी प्रचार अभियान का प्रमुख बनाया गया और बाद में बीजेपी ने प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का एलान कर दिया। 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र में सरकार का गठन किया। 2019 के लोकसभा का चुनाव भी नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही लड़ा गया था।