ग्रेनो (भारत भूषण) 23 मई स्वर्ण नगरी स्थित जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल की छात्रा अग्रिया विनीत श्रीवास्तवा कक्षा 6 अ ने गायत्री परिवार शातिकुँज के तत्वाधान में आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2018 में राज्य स्तर पर तृतीय श्रेणी एवं जिला स्तर पर द्वितीय श्रेणी प्राप्त कर विद्यालय व परिवार का नाम रोशन किया है। जिसका पुरस्कार शातिकुँज में चल रहे त्रिदिवसीय कार्यक्रम दि0 20, 21 व 22 मई 2019 के शिविर में दि0 21 मई 2019 को प्राप्त किया। पुरस्कार प्राप्त कर
विद्यालय आने पर इस समाचार को सुनकर विद्यालय के छात्रों, अध्यापको तथा अभिभावकों में खुषी की लहर दौड़़ पड़ी। सभी ने छात्रा को बधाई देतेे हुए सफलतम भविष्य की कामना की। विद्यालय की प्रधानाचार्या डाॅ0 रेणू सहगल ने छात्रा को अपना आशीर्वचन दिया तथा प्रतियोगिता में सफल होने हेतु बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना कर उत्साहबर्धन किया।