ग्रेनो (फेस वार्ता ) स्वर्ण नगरी स्थित जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल के बारहवीं के छात्रों ने फिर से अपने विद्यालय, अध्यापकों व परिवार का नाम रोशन किया। बारह बजे जैसे ही सी. बी. एस. ई. द्वारा कक्षा बारहवीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई तथा परिणाम को देखते ही विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई। उपस्थित अध्यापकों ने प्रधानाचार्या के साथ अपार प्रसन्नता व्यक्त करते हुए एक दूसरे को मिठाइयां बांटी । परिणाम को देखते ही कुछ विद्यार्थी अपनी प्रसन्नता प्रकट करते हुए विद्यालय परिसर में उपस्थित हुए उनको भी मिष्ठान्न खिलाया गया। सभी ने उनकी मेहनत व लगन की सराहना की। विद्यालय की प्रधानाचार्या डाॅ0 रेणू सहगल ने छात्रों को अपना आशीर्वाद दिया तथा परीक्षा में सफल हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की ईष्वर से मंगल कामना कर उनका उत्साहवर्धन किया।
Kanishka Bhati (99.25%)
Stream:- Humanities
विद्यालय से कक्षा बारहवीं (2018-19) की परीक्षा में कुल 80 छात्र व छात्राएँ सम्मिलित हुए थे जिनका परीक्षा परिणाम इस प्रकार रहा -
सम्मिलित हुए कुल छात्रों की संख्या = 80
कुल छात्रों की संख्या 90ः= 12
कुल छात्रों की संख्या 80ः= 31
कुल छात्रों की संख्या 70ः= 22
प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले छात्रों की कुल संख्या = 12
द्वितीय श्रेणी प्राप्त करने वाले छात्रों की कुल संख्या = 03
ऽ विद्यालय में प्रथम स्थान = 99.25ः कनिष्का भाटी (मानविकी)
ऽ विद्यालय में द्वितीय स्थान = 95.7ः मिली वर्मा (मानविकी)
ऽ विद्यालय में तृतीय स्थान = 95.5ः मोहा सिंह (मानविकी)
ऽ विद्यालय में चतुर्थ स्थान = 95.25ः मनीष सिंह (वाणिज्य)
ऽ विद्यालय में पंचम स्थान = 94.7ः जुनयाली गोसईन (मानविकी)
ऽ विद्यालय में षष्टम स्थान = 92ः पावनी श्रीवास्तवा (मानविकी)
ऽ विद्यालय में सप्तम स्थान = 91.75ः पुलकित भारद्वाज (वाणिज्य)
ऽ विद्यालय में सप्तम स्थान = 91.75ः ईषा गुप्ता (मानविकी)
ऽ विद्यालय में अष्टम स्थान = 91.5ः तनिषा सिंह (वाणिज्य)
ऽ विद्यालय में नवम स्थान = 91.25ः सतपर्ना राय (मानविकी)
ऽ विद्यालय में दषम स्थान = 90.75ः सौम्या सिंह (विज्ञान)
ऽ विद्यालय में ग्यारहवां स्थान = 90.25ः मुस्कान कसाना (मानविकी)