गन्ना  समितियों व परिषदों को  वित्तीय राहत देने के लिए वर्तमान अधिनियम में संसोधन करने का निर्णय
नॉएडा (भारत भूषण ) उत्तर प्रदेश मंत्री परिषद् द्वारा कल गन्ना  समितियों व परिषदों को  वित्तीय राहत देने के लिए वर्तमान अधिनियम में संसोधन करने का निर्णय लिया गया है , जिसमे गन्ना मिलो द्वारा किसानो से गणना खरीदने पर गन्ना समितियों व परिषदों के सञ्चालन हेतु दो प्रतिसत तक कमीशन लेकर समितियों को प्रदान करने की व्यवस्था है ,


अब इसमें संसोधन कर कमीशन को हटाकर अंशदान कर दिया जायेगा ,जिससे इसपर लगने वाले आयकर से राहत मिलेगी और गन्ना समितियों व परिषदों को सञ्चालन में मदद होगी जिसका गन्ना किसानो को भी फायदा होगा क्योकि ये समितिया किसानों को आधुनिक बीज ,खाद व अन्य सुविधाएँ प्रदान करने का कार्य करते है! कल की मंत्री परिषद् की बैठक में एक अन्य फैसले में जेवर एयरपोर्ट की बिड डाक्यूमेंट्स को मंजूरी प्रदान करने व एयरपोर्ट के लिए विस्थापित होने वाले किसानो को पुनर्वास हेतु ८९४ करोड की धन राशि स्वीकृत की है , जेवर एयरपोर्ट कार्य को गति देने में मा.मुख्यमंत्री योगीजी विशेष रूचि ले रहे है