उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा ने जिलाधिकारी बी.एन. सिंह से मुलाकात की

नोएडा । (facewarta) उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा इकाई के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल एवं अजय मल्होत्रा अध्यक्ष उद्योग मंच के नेतृत्व मे जिलाधिकारी बी.एन. सिंह से  मुलाकात की ओर लोकसभा चुनाव के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए आभार एवं प्रशंसा पत्र दिया । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल ने कहा कि जिले मे लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं बिना किसी हिंसा के सफलता पूर्वक आयोजन कराने हेतु उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल  जिलाधिकारी महोदय का हार्दिक आभार प्रकट करता है और साथ ही जिले की कानून व्यवस्था को सदृढ़ बनाने हेतु उनके प्रयासों की सराहना करता है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल आगे भी आप से ऐसे भयमुक्त समाज के निर्माण की कामना करता है।



जिला प्रवक्ता चन्द्रप्रकाश गौड़ ने कहा जिले के व्यापारियों एवं क्षेत्र में रह रहे हर वर्ग के व्यक्ति को जागरूक करने के हेतु "DM WAR ROOM”  व्हाट्सअप  के द्वारा जो जागरूकता अभियान चलाया गया है व्यापार मंडल उसकी भूरी भूरी प्रशंसा करता है क्योंकि इस पहल से शहर ओर गाँव का हर आखरी व्यक्ति भी जागरूक हो रहा है और अपने मूलभूत अधिकारों एवं प्रदेश सरकार सहित केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों से वह अवगत हो रहा है। जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने कहा कि जन कल्याण के लिए फैसले लेने मे कोई गुरेज नही की जायेगी प्रदेश सरकार द्वारा जो भी योजनाएं जन कल्याण के लिए लाई जाएंगी उनका उन सही पात्रों तक पहुंचना बेहद जरूरी है और इन योजनाओं का लाभ उन्हें मिल सके इसलिए हमारी कोशिश है कि आज के बदलते सामाजिक परिवेश मे जहाँ  सोशल मीडिया का दौर है ओर लोग ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं उन्हें सरकार की योजनाओं से इसी माध्यम से समझाया जाए इसी के तहत "DM WAR ROOM" के द्वारा लोगों तक हर योजनाओं और कार्यक्रमों को पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है ओर निरंतर किया जाएगा। इस अवसर पर महामंत्री सत्यनारायण गोयल, दिनेश महावर, संदीप चौहान, महेंद्र कटारिया, अंकित कौशिक, सुधीर भारद्वाज, सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।