सिटी क्‍वालिफायर के विजेताओं का 9 अप्रैल 2019 को एक-दूसरे से होगा मुकाबला

 


नोएडा5 अप्रैल 2019 :- देशभर में हुए कुछ बेहद प्रतिस्‍पर्धी सिटी क्‍वालिफायर्स के बादग्रेटर नोयडा स्थित शिव नडार यूनिवर्सिटी में 9 अप्रैल, 2019 मंगलवार को रेड बुल पेपर विंग्‍स’ के नेशनल फाइनल्‍स का आयोजन किया जायेगा। सिटी क्‍वालिफायर्स का आयोजन 11 शहरों- दिल्‍लीगांधीनगरजयपुरकोलकातागोवागुवाहटीहिमाचलमुंबईपुणे,कोच्चि और बेंगलरू में किया गया।सिटी विजेताताओं का चयन  दो श्रेणियों में किया गया है- लॉन्‍गेस्‍ट डिस्‍टेंस और लॉन्‍गेस्‍ट एयरटाइम। अब ये विजेता रेड बुल पेपर विंग्‍स नेशनल फाइनल्‍स‘ में अपने-अपने शहरों का प्रतिनिधित्‍व करेंगे। इस बार एक नई बात यह हुई है कि एअरोबेटिक कैटेगरी को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया गया है। इसमें स्‍टूडेंट्स को कैप्‍शन में @redbull  और#RedBullPaperWings एवं लोकेशन फीचर में इंडिया को टैग करने सहितइंस्‍टाग्राम के माध्‍यम से अपने वीडियो भेजने के लिये आमंत्रित किया गया है। वोटों की संख्‍या की गणना बेस्‍ट वीडियोज के 1/3 के आधार पर की जा रही है। निर्णायक मंडल के दो सदस्‍य कैटेगरी के विजेता के रूप में सर्वश्रेष्‍ठ वीडियो के बारे में बतायेंगे। दोनों श्रेणियों के नेशनल फाइनल्‍स के विजेताओं और एअरो‍बेटिक कैटेगरी के विजेता को ऑस्ट्रिया में मशहूर हैंगर-7 में होने वाले वर्ल्‍ड फाइनल्‍स में आमंत्रित किया जायेगा।


डिस्‍टेंसएअरटाइम और एअरोबेटिक्‍स के वैश्विक विजेताओं को ईनाम के तौर पर रेड बुल एअर रेस वीकेंड एक्‍सपीरियंसमिलेग। इसके अंतर्गत फ्लाइट के टिकट्सहोटल में रहने का खर्चपूरे वीकेंड में ट्रेनिंग और रेस देखने का फुल पासरेस के आधार पर स्‍काय लॉन्‍ज  में पहुंचने की सुविधारेड बुल एअर रेस के किसी एक पायलट से मिलने-जुलने और टूर की सुविधा शामिल है।



रेड बुल पेपर विंग्‍स वैश्विक पेपर प्‍लेन चैंपियनशिप और सबसे बड़े रेड बुल स्‍टूडेंट पार्टिसिपेटरी इवेंट के लिए दुनिया भर के स्‍टूडेंट्स से प्रविष्टियां आमंत्रित करता है। आइडिया बिल्‍कुल सरल और देशी है – स्‍टूडेंट्स को जहां तक और जितना संभव है एयर के माध्‍यम से कलात्‍मक रूप से या पेपर फ्‍लाई की लंबी प्‍लेन शीट बनानी होगी।


क्‍वालिफायर के नतीजे  :


बेंगलुरू क्‍वालिफायर्स :


तारीख : 26 मार्च 2019


आयोजन स्‍थल : बीएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग


 विजेता


लॉन्‍गेस्‍ट डिस्‍टेंस : वैशाक हरिश- 28 मीटर


लॉन्‍गेस्‍ट एयरटाइम : सौरभ भंडारकर- 9.38 सेकेंड्स


 मुंबई क्‍वालिफायर्स


तारीख : 17 मार्च 2019


आयोजन स्‍थल : आइअरइटी मुंबई


विजेता


लॉन्‍गेस्‍ट डिस्‍टेंस : प्रणव दास- 28 मीटर


लॉन्‍गेस्‍ट एयरटाइम : विनीत कुमार- 8.62 सेकेंड्स


पुणे क्‍वालिफायर्स


तारीख : 15 मार्च 2019


आयोजन स्‍थल : कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, पुणे


विजेता


लॉन्‍गेस्‍ट डिस्‍टेंस : रूद्रेश हेगु- 21.40 मीटर


लॉन्‍गेस्‍ट एयरटाइम : अथर्व व्‍यावहारे- 8 सेकेंड्स


हिमाचजल क्‍वालिफायर्स


तारीख : 16 मार्च 2019


आयोजन स्‍थल : जेपी इंस्‍टीट्यूट, सोलन


विजेता


लॉन्‍गेस्‍ट डिस्‍टेंस : रक्षित अवस्‍थी- 34.8 मीटर


लॉन्‍गेस्‍ट एयरटाइम : आशीष भारद्वाज- 6.7 सेकेंड्स


 गोवा क्‍वालिफायर्स


तारीख : 16 मार्च 2019


आयोजन स्‍थल : डॉ. श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी स्‍टेडियम, गोवा


विजेता


लॉन्‍गेस्‍ट डिस्‍टेंस : ओंकार राय- 25.2 मीटर


लॉन्‍गेस्‍ट एयरटाइम : शाहीद लान्‍गड़े- 5.49 सेकेंड्स


कोच्चि क्‍वालिफायर्स


तारीख : 16 मार्च 2019


आयोजन स्‍थल : राजगिरी इंजीनियरिंग कॉलेज, कोच्चि


विजेता


लॉन्‍गेस्‍ट डिस्‍टेंस : अभिषेक चंद्रसेनन नायर, 30 मीटर


लॉन्‍गेस्‍ट एयरटाइम : मिधुन मधुसूदन- 3.3 सेकेंड्स


 


गुवाहाटी क्‍वालिफायर्स


तारीख : 14 मार्च 2019


आयोजन स्‍थल : डॉन बॉस्‍को यूनिवर्सिटी, गुवाहाटी


विजेता


लॉन्‍गेस्‍ट डिस्‍टेंस : जेदिएल सुमेर- 23.90 मीटर


लॉन्‍गेस्‍ट एयरटाइम : बिकास कुमार प्रधान- 8.60 सेकेंड्स


कोलकाता क्‍वालिफायर्स


तारीख : 11 मार्च 2019


आयोजन स्‍थल : एमिटी यूनिवर्सिटी, कोलकाता


 विजेता


लॉन्‍गेस्‍ट डिस्‍टेंस : दिब्‍योज्‍योति चट्टोपाध्‍याय, 23.30 मीटर


लॉन्‍गेस्‍ट एयरटाइम : अरिहंत धारीवाल, 4.87 सेकेंड्स


 जयपुर क्‍वालिफायर्स


तारीख : 22 फरवरी 2019


आयोजन स्‍थल : आर्या कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी, जयपुर


विजेता


लॉन्‍गेस्‍ट डिस्‍टेंस : अंशुल प्रताप सिंह, 38.2 मीटर


लॉन्‍गेस्‍ट एयरटाइम : सिद्धांत कोचर, 7.5 सेकेंड्स


गांधीनगर क्‍वालिफायर्स


तारीख : 22 फरवरी 2019


आयोजन स्‍थल : डीए-आइआइसीटी, गांधीनगर


विजेता


लॉन्‍गेस्‍ट डिस्‍टेंस : आरश फाफेर  25.9 मीटर


लॉन्‍गेस्‍ट एयरटाइम : कुलदीप बैरोट  6.1 सेकेंड्स


 दिल्‍ली क्‍वालिफायर्स


तारीख : 21 फरवरी 2019


आयोजन स्‍थल : जेपी इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी यूनिवर्सिटी, नोएडा


विजेता


लॉन्‍गेस्‍ट डिस्‍टेंस : अंकुर कोथिवाल- 30.30 मीटर


लॉन्‍गेस्‍ट एयरटाइम : शिवम खुराना  8.67 सेकेंड्स