सरकारी स्कूलों में गुणवत्ता के साथ मिड डे मील उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी बीएन सिंह के शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश।

गौतम बुधनगर :  सभी सरकारी स्कूलों में गुणवत्ता के साथ मिड डे मील उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी बीएन सिंह के शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश। नियमित रूप से किचनों का किया जाए निरीक्षण। गुणवत्ता परक रूप से मिड डे मिल कराया जाए बच्चों को उपलब्ध। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है



कि सरकारी स्कूलों में मिलने वाला बच्चों को मिड डे मील पूर्ण गुणवत्ता के साथ उपलब्ध हो इसके लिए निरंतर रूप से विभागीय अधिकारियों के द्वारा संस्थाओं के किचन का निरीक्षण किया जाए ताकि मीनू एवं मानकों के अनुसार बच्चों को प्रतिदिन मिड डे मील उपलब्ध हो। इस कड़ी में आज जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर शिक्षा विभाग के कोऑर्डिनेटर विनय प्रकाश सिंह के द्वारा केंद्रीय किचेन का स्थलीय निरीक्षण करते हुए खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच की गई। ज्ञातव्य हो कि संबंधित किचेन का संचालन दयावती, अंबेडकर सेवा समिति एवं उज्जवल सवेरा समिति के द्वारा किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान तैयार किए जा रहे मिड डे मील की गुणवत्ता सही पाई गई। निरीक्षण में कोऑर्डिनेटर के द्वारा सफाई पर और विशेष ध्यान देने के लिए इंगित किया गया।