गौतमबुद्धनगर (फेसवार्ता )आरडब्लूए के सभी पदाधिकारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम प्रमुखता से किए जाएंगे आयोजित। जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में इंदिरा गांधी कला केंद्र में बैठक में सभी के द्वारा लिया गया निर्णय। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला अधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम को बहुत ही दृढ़ता के साथ संचालित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से नामित स्वीप के प्रभारी अधिकारी एवं नोएडा प्राधिकरण के महा प्रबंधक राजीव त्यागी द्वारा प्रत्येक वर्ग एवं संस्थानों में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित करते हुए सभी मतदाताओं तक संदेश पहुंचाने की बड़े स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। आज उनके द्वारा इंदिरा गांधी कला केंद्र में नोएडा के सभी आरडब्लूए के पदाधिकारियों के साथ मिलकर एक बैठक आहूत की गई। यहां पर बड़े स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला अधिकारी बीएन सिंह मुख्य अतिथि रहे। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने इस अवसर पर सभी आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को महा त्यौहार के रूप में आयोजित कर रहा है। जिसमें भारत के लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी मतदाता बढ़-चढ़कर अपने मत का प्रयोग करें इसके लिए विशेष कार्यवाही अपेक्षित है। अतः समस्त आरडब्लूए अपने अपने क्षेत्रों में वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए यह सुनिश्चित करें कि सभी मतदाता अपने वोट का अवश्य प्रयोग करें ताकि भारत के लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाया जा सके। जिलाधिकारी को सभी आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया गया कि आगामी 11 अप्रैल तक अपने अपने क्षेत्र में व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए सभी मतदाताओं को वोट करने के लिए प्रेरित किया जाएगा ताकि जनपद गौतम बुध नगर में अधिक से अधिक मतदान संपन्न हो सके। इस अवसर पर स्वीप के प्रभारी अधिकारी राजीव त्यागी एवं अन्य अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।