राष्ट्रीय समाज पार्टी से गौतम बुध नगर से चुनाव लड़ रहे एक ट्यूशन टीचर राम पाल शिक्षा मुफ्त करने के लिए लड़ रहे चुनाव

नॉएडा:- (फेस वार्ता भारत भूषण शर्मा ) राष्ट्रीय समाज पार्टी जिस के संस्थापक महादेव जानकर हैं। जो 27 साल से अपने घर नहीं गए। अविवाहित जिंदगी जी रहे और सर्व समाज को लेकर आगे बढ़ रहे महादेव जानकर मजलूम शोषित और वंचित लोगों को न्याय दिलाने के लिए राष्ट्रीय समाज पार्टी लिए दिन और रात कार्य कर रहे हैं। और राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एल अक्की सागर हैं। जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में जनरल सेक्रेट्री रहे एक अच्छे राइटर भी हैं। राष्ट्रीय समाज पार्टी 17 राज्यों में कार्य कर रही है। राष्ट्रीय समाज पार्टी ने कई राज्यों में चुनाव भी लड़े हैं। नोएडा में पार्टी के जिला अध्यक्ष ओमकार सिंह बघेल ने गौतम बुध नगर में कमान संभाल रखी है। और पिछले 1 साल से गौतम बुध नगर में सक्रिय रूप से जनता की सेवा कर रहे हैं। लोकसभा चुनावों में इमानदार कर्मठ जुझारू समाजसेवी एवं अध्यापक रह चुके श्रीमान रामपाल पाल अध्यापक जी को सभी कार्यकारिणी सहमति से और राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एल अक्की सागर के आदेश अनुसार जिला गौतम बुध नगर में रामपाल अध्यापक गौतम बुध नगर में भ्रमण कर रहे हैं। जिन का चुनाव चिन्ह कप और प्लेट है। रामपाल अध्यापक का कहना है गौतम बुध नगर में लोकल युवा भाइयों को हमारे ही शहर में बेरोजगार घूमना पड़ रहा है। उनको अपने ही शहर में रोजगार दिलाना सब्र प्रथम कार्य रहेगा। जिले में कई सारे प्राइवेट स्कूल जिनकी फीस इतनी सारी है। जो आजकल के मां बाप अपने बच्चों को पेट काट काट कर पढ़ा रहे हैं। और वह अच्छी शिक्षा समानताशिक्षा दिलाने के लिए लड़ रहे हैं। हमारे जितने भी किसान हैं। उन्हें अपनी ही जमीन का मुआवजा प्रदान नहीं कर रही सरकार और वह किसान एक.एक करके आत्महत्या किए जा रहे हैं। रामपाल अध्यापक का मानना है कि पूरे जिले में प्राइवेट स्कूलों को बंद करके सरकारी स्कूलों में मजलूम शोषित वंचित छोटे परिवार बड़े परिवार के सभी बच्चों को एक समान शिक्षा प्रदान हो।