नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन









































 ग्रेटर नोएडा (भारत भूषण शर्मा) नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड  टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नॉएडा संस्थान में जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन  "बायोट्रेंडज़: टेक्नोलॉजिकल एडवांसमेंट एंड चैलेंजेस इन बायोटेक्नोलॉजी" का समापन हुआ | आज के कार्यक्रम का आरम्भ संस्थान में जैव प्रौद्योगिकी विभाग की हैड और सम्मेलन की संयोजिका डॉ रश्मि मिश्रा ने आमंत्रित वक्ताओं के स्वागत से किया |


संस्थान के निदेशक (परियोजना और नियोजन) डॉ प्रवीण पचौरी ने 3D प्रिंटिंग पर चर्चा की | उन्होने आगे बताया की कैसे 4D प्रिंटिंग इस्तेमाल जटिल और आकार बदलने वाली वस्तुओं को बनाने में किया जा सकता है। इसके बाद डॉ चन्दन कुमार, हेड ऑफ़ मैकेनिकल डिपार्टमेंट ने छात्रों को बोन्डग्राफ की उपयोगिता से अवगत कराया | उन्होंने बताया कैसे बोन्डग्राफ का इस्तेमाल जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में किया जा सकता है | शारदा यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर डॉ पंकज तनेजा प्रतिभागियों को कैंसर के इम्यूनो और जीन थेरेपी में हो रहे अलग अलग तकनीक पर चर्चा की | उन्होने बताया की कैसे आर डीएनए तकनीक जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उपयोगी है | शारदा यूनिवर्सिटी के जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ सचिन के अनुसार माइक्रो आरएनए का उपयोग, फसलों के उत्पादन को बढ़ाने में इस्तेमाल किया जा सकता है | इस सम्मेलन में अलग अलग संस्थानों से आए वैज्ञानिको ने अपने विषय को विस्तार से समझाया | संस्थान द्वारा आयोजित मौखिक प्रस्तुति में छात्रों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया | इस सम्मलेन में मंगलमय, शारदा, एचआईएमटी के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया | एनआईईटी के निदेशक ने सभा समापन पर भाव व्यक्त किया और बच्चो का प्रोत्साहवर्द्धन किया और मौखिक एवं पोस्टर प्रस्तुति के विजेताओं को इनाम दिया | साथ ही भाग ले रहे प्रतियोगिओं को प्रमाणपत्र दिया | इस अवसर पर कांफ्रेंस के आयोजन सचिव प्रो अंकित कुमार ने धन्यवाद् प्रस्ताव प्रस्तुत किया । सभा का समापन राष्ट्रगान से हुआ

 


 



 


 




 

3 Attachments


 

 



 

 




 

 


 



 















ReplyReply allForward