मार्क्सवादी) व सहयोगी जन संगठनों ने महागठबंधन उम्मीदवार सतवीर नागर के समर्थन का किया ऐलान।
गौतम बुध नगर (FACEWARTA) लोकसभा सीट का चुनाव 11 अप्रैल को संपन्न होना है 2019 के आम चुनाव देश की जनता व देश के भविष्य के लिए बेहद अहम हैं पिछले 5 वर्षों मेंअभी हमारे सामने दो प्रमुख उम्मीदवार हैं महागठबंधन के उम्मीदवार सतवीर नागर व बीजेपी उम्मीदवार महेश शर्मा। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी, किसान सभा, सीआईटीयू, ऑल इंडिया जनवादी महिला समिति, भवन निर्माण मजदूर यूनियन, प्रगति शील जनआंदोलन आज इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से महागठबंधन उम्मीदवार सतवीर नागर द्वारा पार्टी के एजेंडे व सहयोगी जन संगठनों के मुद्दों पर कार्य करने के आश्वासन व बीजेपी के विरोध में समर्थन का ऐलान करते हैं। सभी संगठन सक्रिय रूप से चुनाव में भागीदारी करते हुए बीजेपी जैसी सांप्रदायिक पार्टी को हराने के लिए कार्य करेंगे। महागठबंधन उम्मीदवार को भारी मतों से जिताने का कार्य किया जाएगा। पार्टी के जन संगठनों के नेता 100000 पर्चे छपवा कर प्रचार अभियान चलाएंगे। भारत की  कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि बीजेपी देश में भाईचारे को खत्म कर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के आधार पर राजनीति करने वाली पार्टी है ऐसी पार्टी देश की एकता व अखंडता के लिए खतरनाक है भारत पहले भी सांप्रदायिक आधार पर 1947 में विभाजन झेल चुका है भारत का संविधान समाजवादी, लोकतांत्रिक व गणतांत्रिक संविधान है जो भारत के बहुभाषी, बहूजाति, बहूधार्मिक समुदायों को एक रखने की क्षमता रखता है भारतीय जनता पार्टी भारत के संविधान भारत के सभी समुदायों की एकता में विश्वास नहीं रखती है ऐसी देश विरोधी, देशद्रोही, जनता द्रोही, पार्टी को उखाड़ फेंकने का वक्त आ चुका है भारतीय जनता पार्टी द्वारा झूठ व भावनाओं के आधार पर राजनीति की जा रही है पूंजी पतियों के हित में कानून व नीतियां बनाई जा रही है भारतीय जनता पार्टी के आने के बाद नीरव मोदी, विजय माल्या, मेहुल चौकसी जैसे पूंजीपति सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का पैसा हजम कर देश छोड़कर जा चुके हैं । किसान सभा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र भाटी व प्रवक्ता डॉक्टर रुपेश वर्मा ने आरोप लगाया जब से बीजेपी सरकार उत्तर प्रदेश में आई है तब से स्थानीय किसानों की आबादी की लीजबैक, आबादी के 10% प्लॉट, स्थानीय युवकों को रोजगार,


पंचायत चुनाव आदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है किसानों को जहां चार गुना मुआवजा मिलना था वहां 2 गुना मुआवजा ही दिया जा रहा है यह सरकार किसान विरोधी सरकार है इसलिए किसान सभा गौतम बुध नगर महागठबंधन उम्मीदवार सतवीर नागर के लिए सक्रिय रूप से कार्य करेगी। प्रगतिशील जन आंदोलन के नेता बिजेंदर सिंह सादोपुर, जगबीर नंबरदार व उपाध्यक्ष सुनील भाटी ने अपने समर्थन का ऐलान करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार किसान विरोधी, देश विरोधी व सांप्रदायिकता की राजनीति करने वाली सरकार है यह सरकार लोगों को जाति, धर्म क्षेत्र के आधार पर बांट कर राज करना चाहती है ऐसी सरकार को उखाड़ने के लिए प्रगतिशील जन आंदोलन कटिबद्ध है। अखिल भारतीय जनवादी महिला सभा की नेता कॉमरेड आशा यादव ने ऐलान किया की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार के राज में बेटियां सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं यह सरकार महिलाओं के लिए संसद और विधानसभाओं में 50% आरक्षण देने के वादे के साथ आई थी 5 साल पूरे होने के बाद भी आज तक इस मुद्दे पर कोई बयान भारतीय जनता पार्टी की तरफ से नहीं आया है। सीटू के नेता कॉमरेड राम सागर ने आरोप लगाया कि योगी और मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद मजदूरों पर छटनी की तलवार लटक गई है न्यूनतम मजदूरी के कानून का पालन किसी भी कारखाने में नहीं किया जा रहा है मजदूरों का बेइंतहा शोषण किया जा रहा है हम ऐसी मजदूर विरोधी सरकार को उखाड़ कर ही दम लेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद महागठबंधन उम्मीदवार श्री सतवीर नागर की तरफ से उनके बड़े भाई हरवीर नागर ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, किसान सभा, प्रगतिशील जन आंदोलन, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति, सीटू, भवन निर्माण मजदूर यूनियन के नेताओं के समक्ष ऐलान किया कि हम उक्त संगठनों का आभार व्यक्त करते हैं उक्त संगठनों के मुद्दों को जीत जाने की सूरत में प्राथमिकता से हल कराने के लिए देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद में उठाने के साथ साथ स्थानीय स्तर पर प्राथमिकता से हल कराने का कार्य करूंगा ।वर्तमान सांसद महेश शर्मा पर आरोप लगाया कि उन्होंने स्थानीय मजदूरों, किसानों व महिलाओं के मुद्दों को ने तो कभी संसद में ही उठाया है न ही स्थानीय स्तर पर उनकी समस्याओं को हल करने का प्रयास किया है।प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के राम सागर, हरी किशन सिंह, भीखू प्रसाद, लता सिंह, आशा यादव, रोमा शर्मा,मदन प्रसाद, चंदा बैगम, राम किशन,टीकम सिंह, नरेंद्र पांडे, डॉक्टर रुपेश वर्मा, भरत डेंजर, किसान सभा से नरेंद्र भाटी, ब्रजवीर भाटी, गजराज सिंह, अनिल सिंह, बबली, देवेंद्र कैलाशपुर, महेंद्र सिंह, सूबेदार ब्रह्मपाल, निक्की नागर, अजब सिंह नागर, विनोद प्रधान थापखेडा, संदीप थापखेड़ा, मनोज प्रधान खानपुर, खड़क सिंह मास्टर जी कैलाशपुर, ब्रहम सिंह नागर, भवन निर्माण यूनियन के मोहम्मद अजीज, सीटू के मुकेश राघव व जोगिंदर सैनी, प्रगतिशील जन आंदोलन के बिजेंदर सिंह, जगबीर नंबरदार, सुनील भाटी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।