ग्रेटर नोएडा ( भारत भूषण शर्मा ) जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल में स्वर्ण नगरी स्थित आइसक्रीम दिवस को बडे़ धूमधाम से मनाया गया। जिसके तहत कक्षा दो के छात्रों के द्वारा प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
छात्रों के द्वारा प्रस्तुत की गई आइसक्रीम गीत ने वातावरण को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रों ने आइसक्रीम की विभिन्न कम्पनियों से संबंधित जानकारी अपने वक्तव्य के माध्यम से प्रस्तुत की तथा आइसक्रीम से लाभ को भी बताया। उसके बाद छात्रों ने विभिन्न कार्य कलापों में हिस्सा लिया तथा कला की अध्यापिकाओं के द्वारा छात्रों से विभिन्न विधियों द्वारा आइसक्रीम क्राफ्ट भी बनवाया गया। सभी छात्रों ने अलग-अलग फ्लेवर की स्वादिष्ट आइसक्रीम का भी आनन्द लिया। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या डा0 रेणू सहगल के द्वारा आइसक्रीम से संबंधित तथ्यों को बताया गया।