ग्रेटर नोएडा (फेस वार्ता ) नोएडा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा को वुमेन इन्नोवेशन एण्ट्रेप्रेन्योर्शिप फाउंडेशन के द्वारा “रिसर्च एंड इन्नोवेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड 2019” से पुरस्कृत किया गया। दिल्ली के कोंस्टीट्यूशन क्लब में दिनांक 26 अप्रैल, 2019 को वुमेन इन्नोवेशन एण्ट्रेप्रेन्योर्शिप फाउंडेशन तथा इंडियन एकेडमी ऑफ लॉं एंड मैनेजमेंट के द्वारा आयोजित “वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी डे एंड इन्नोवेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड 2019” के अवसर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव डॉ आशुतोष शर्मा के द्वारा यह पुरस्कार संस्थान को दिया गया। संस्थान की ओर से इस पुरस्कार को डॉ प्रवीण पचौरी, निदेशक (परियोजना एवं नियोजन) ने ग्रहण किया।
इस कार्यक्रम के आयोजन में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्राल-भारत सरकार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग-भारत सरकार, एननोबल आईपीतथा स्टार्टअप इंडिया का विशेष सहयोग रहा। एनआईईटी को यह पुरस्कार रिसर्च एवं इन्नोवेशन में अभूतपूर्व क्रियान्वयन तथा परिणामों के फलस्वरुप दिया गया । एनआईईटी के टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर में स्थापित स्टार्टअप्स के द्वारा किए गए शोध एवं नवाचार इस संदर्भ में अत्यंत सराहनीय रहे, जिनके कारण एनआईईटी आज भारतवर्ष के श्रेष्ठतम तकनीकी कॉलेजों में गिना जाता है।
संस्थान को यह पुरस्कार प्राप्त होने पर संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ ओम प्रकाश अग्रवाल ने शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के शोधकार्यों की सराहना की तथा उन्हें आगे भी इसी दिशा में अपने प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। संस्थान की अति॰ प्रबंध निर्देशिका डॉ नीमा अग्रवाल तथा कार्यकारी उपाध्यक्ष रमन बत्रा ने शोध एवं नवाचार के विकास के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।