ग्रे नॉएडा के जी. डी. गोयंका स्कूल में गुड फ्राईडे के उपलक्ष्य में प्रार्थना सभा का आयोजन

ग्रेटर नॉएडा (फेस वार्ता ) स्वर्ण नगरी स्थित जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल में गुड फ्राईडे के उपलक्ष्य में प्रार्थना सभा व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने प्रभु यीषु की भक्ति के अनेकानेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमे प्रमुख प्रभु यीषु से संबंधित प्रार्थना गीत से विद्यालय प्रांगण गुँजायमान हो गया। छात्रों द्वारा ईसा मसीह की मृत्यु से पुनर्जन्म तक तथा उनके उपदेषों को नाट्य के माध्यम से की गई प्रस्तुति को देखते ही विद्यालय प्रांगण में तालियों की ध्वनि ने वातावरण को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के छात्रों द्वारा ईसा मसीह के विषय में वक्तव्य के माध्यम से बताया गया। छात्रों के द्वारा प्रस्तुत किए गए इस कार्यक्रम ने सबको भावविभोर कर दिया। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या डा0 रेणू सहगल ने कहा कि ईसा के अन्तिम सात वाक्य क्षमा, मेल-मिलाप, सहायता और त्याग पर केन्द्रित हैं।



इन पर ध्यान देने वाले व्यक्ति के जीवन में किसी भी प्रकार की असफलता नही आती तथा गुड फ्राईडे यही संदेष देता है। छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। प्रार्थना सभा के बाद छात्र सामुदायिक भ्रमण के अंतर्गत षिक्षा स्कूल सेक्टर 29 नोएडा भी गए जहाँ पर छात्रों से अपनी जानकारी साझा किए तथा उन्हें कुछ पठन सामग्री भी दिए।