गठबंधन के प्रत्याशी बीजेपी के डमी- डॉ. अरविंद सिंह

ग्रेटर नॉएडा( फेस वार्ता भारत भूषण शर्मा) :-गौतमबुद्ध नगर कांग्रेस लोकसभ प्रत्याशी डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने ग्रेटर नॉएडा प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया। घोषणापत्र में उन्होंने १७  मुद्दों के बारे में विस्तार से बताया जिसे उनकी सरकार आने के बाद क्षेत्र के विकास के लिए पूरा किया जाएगा। घोषणापत्र में उन्होंने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए हमारी पार्टी का पहला मुद्दा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना होगा। हाल ही में एक रिपोर्ट के अनुसार गौतम बुद्ध नगर क्षेत्र के 2 लाख से ज्यादा युवा बेरोजगार हैं। हमारा प्रयास रहेगा कि प्राइवेट इन्वेस्टमेंट, एग्रीकल्चरल इन्वेस्टमेंट, टेक्निकल इन्वेस्टमेंट के माध्यम से हम अनेक फील्ड में नौकरीयों के अवसर बनायेंगे। साथ ही साथ जो भी कंपनियां इस क्षेत्र में हैं उनमें 30 प्रतिशत रिजर्वेशन लोकल युवाओं के लिए रखा जाए। दूसरा और सबसे बड़ा मुद्दा किसानों और भूमि अधिकरण का रहा जिसमे उन्होंने बताया कि किसान मार्किट रेट पर कम्पंसेसन चाहते है। यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो सबसे पहले किसानो को मार्किट रेट पर अधिक से अधिक कम्पंसेसन देंगे।



और साथ में ही सी2 लाभ के साथ 50 प्रतिशत सरकार अपने तरफ से किसानो को देकर उनकी समस्याओं का समाधान करेगी। हमारा तीसरा मुद्दा स्कूल की बढ़ती फीस का होगाए प्राइवेट स्कूल की फीस पिछले चार से पांच सालों में 1000 से बढ़कर लाखों तक पहुंच गई है जिसके चलते मध्य वर्गीय परिवार अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा दिलाने में असमर्थ है। फीस बढ़ोत्तरी को हम फीस रेगुलेशन एक्ट लाकर इसपर कंट्रोल करेंगे। चौथे मुद्दे में उन्होंने घर खरीदारों से होने वाली धोखा.धडी को रोकने के बारे में बतायाए पांचवा मुद्दा महिला सुरक्षा पर रखा गया जिसके तहत क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगाए क्षेत्र के हर पुलिस थाने में कम से कम 30 प्रतिशत महिला पुलिस को अनिवार्य करूंगा जिससे किसी भी महिला को थाने में रिपोर्ट लिखने में कोई भी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़ेए छठा मुद्दा वेस्ट मैनेजमेंट का बताया जिसके तहत शहर के आस.पास के डंपिंग एरिया को बंद करवा कर उसे शहर से दूर कराया जाएगा और कचरा प्रबंधन के लिए नए मॉडल्स तैयार किये जायेंगेए सातवां मुद्दा पंचायती राज इलेक्शन रहा जिसे कांग्रेस क्षेत्र के सभी गांव में बहाल करेगी जिससे हर आदमी अपना विकास खुद कर सके और अपनी आवाज़ प्रशाशन में उठा सके। आठवां मुद्दा आबादी के अधिकार को वापस दिलाना जिसके तहत विकास के लिए किसानो के घरों का न तोड़ा जाएए साथ ही साथ गांव में पब्लिक पार्क्स भी बनायेंगेए यातायात प्रबंधन ठीक कराएंगेए नवां मुद्दा प्रदूषण का रखा गया जिसके तहत एनजीटी के साथ मिल कर एक्सपर्ट्स की टीम का करेगी और क्षेत्र में जिन चीजों से प्रदूषण बढ़ रहा है उसे रोकने के साधन ढूंडेगीए दसवां मुद्दा शिक्षा का है जिसके तहत प्राइमरी स्कूल्स का डेवलपमेंट किया जायेगा उसमे सुविधाओं को बढ़ाया जायेगाए डिग्री कॉलेज खोले जायेंगेए हर विधानसभा में बेटियों के लिए अलग से स्कूल्स खोले जायेंगेए ग्यारवां मुद्दा स्वास्थ्य पर फोकस रहा जिसमे क्षेत्र में नए सरकारी अस्पताल खोले जायेंगेए गांव में डिस्पेंसरी खोली जाएगी और जगह.जगह जेनेरिक मेडिसिन्स का स्टोर खोला जायेगाए बरवांह मुद्दा यातायात प्रबंधन का बताया जिसके तहत ट्रैफिक मैनेजमेंट को और बेहतर किया जायेगाए तेरवांह मुद्दा बाल स्वास्थ्य का रखा गया जिसमे बाल कुपोषण को ख़त्म किया जायेगाए चौदवें मुद्दे में उन्होंने कहा कि लोकसभा के सभी विभागों को अपनी सालाना बैलेंस शीट पब्लिक के सामने रखनी चाहिये जिसमे वह हर विभाग को मिलने वाले बजट और होने वाले खर्चो को बताएंए पंद्रवांह मुद्दे में उन्होंने बताया कि सरकारी विभागों में जनता की ओर से कम से कम उस क्षेत्र के 2 लोग सदस्य होने चाहिये और प्राइवेट एक्सपर्ट्स भी होने चाहिये जिससे काफी हद तक सुधार आएगाए सोलहवां मुद्दे दनकौर स्टेशन का रहा जिसमे एक्सप्रेस ट्रेन्स को रुकवाया जायेगा और डेली सफ़र करने वालो के लिए ट्रेन की सुविधा बढ़ाई जाएगीए सतरवां मुद्दा जहांगीर पुर की चीनी मिल को दोबारा से खुलवाना जिससे लोगों को रोजगार मिले और गन्ना किसानो को सहूलियत मिल सके। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने मौजूदा सांसद से भी कई सवाल किये और जनता के बीच में जाकर उनके द्वारा क्षेत्र में करने वाले विकास पर एक फेस टू फेस डिबेट के लिए भी आमंत्रित किया। डॉण् अरविंद ने कहा कि गठबंधन में उतारा गया प्रत्याशी बीजेपी की डमी है। और गठबंधन के प्रत्याशी को टिकट दिलाने में भी मौजूदा सांसद ने मदद की है। उन्होंने कहा कि जो गांव मौजूदा सांसद ने गोद लिए थे उसमे भी इन पांच सालों में कुछ विकास नही किया जिसके चलते आज उन्ही गावों में उनका जाना मना है। प्रेस वार्ता के बाद डॉण् अरविंद ने जेवर विधानसभा में जनसंपर्क किया और लोगों से क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष महेंदर नागर, महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव, सेवा दल अध्यक्ष अशोक पंडित, जिला महासचिव अजीत दौला, ग्रेटर नॉएडा अध्यक्ष रूद्र राज भाटी, प्रवक्ता अलोक सिंहए यूथ अध्यक्ष पुरषोत्तम नागर और पार्टी के कई कार्यकर्ता प्रेस वार्ता के दौरान मौजूद रहे।