भाजपा ने महंगाई और भ्रष्टाचार को खत्म करने का जुमला कहकर देश को लोगों को ठगने का काम किया। नागर

गौतमबुद्धनगर  (bharat bhushan sharma) गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट से बसपा.सपा.रालोद गठबंधन के प्रत्याशी सतवीर नागर ने कहा कि भाजपा ने देश के लोगों को झूठ और छल से ठगने का काम किया है। देश के लोगों को 2014 में भाजपा लोगों द्वारा विदेश में जमा काला धन लाकर प्रत्येक नागरिक को 15 लाख रूपये देने  युवाओं को दस करोड़ रोजगार महंगाई और भ्रष्टाचार को खत्म करने का जुमला कहकर देश को लोगों को ठगने का काम किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में सरकारी व निजी क्षेत्र में रोजगार समाप्त हुए हैं। देश की सम्पत्ति लालकिला एवं हवाई अड्डा पूंजीपतियों के हाथों में बेचा जा रहा है। देश को सुरक्षित रखने के लिए भाजपा को सरकार से हटाना जरूरी है।



गठबंधन के प्रत्याशी सतवीर नागर मंगलवार को खुर्जा नगर व अरनिया आदि क्षेत्रों का दौरा करने के दौरान लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। सकिंद्राबाद में भी चुनावी सभा आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र की जनता ने सांसद बनाकर दिल्ली भेजा तो नोएडा व ग्रेटर नोएडा की कम्पनियों में जिले के पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाया जाएगा। किसानों की फसल का वाजिब दाम और मुआवजे की राशि को उचित दिलाया जाएगा। सभी लोगों के हक की लड़ाई लड़ी जाएगी। प्रत्याशी के समर्थन में बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी समसुद्दीन राइन ने जनसभा को सम्बोधित किया। क्षेत्र में मिल रहे जबरदस्त समर्थन से उत्साह का माहौल है।