आरसीपी प्रत्याशी पं विनोद शर्मा की पत्नी सुनीता शर्मा ने जेवर में टेलीविजन चुनाव चिन्ह पर मांगे वोट





नोएडा। (BHARATBHUSHAN SHARMA) गौतम बुद्ध नगर संसदीय सीट पर जहां लोकसभा प्रत्याशी चुनाव प्रचार में पसीना बहा रहे हैं, वहीं उनकी पत्नियां भी पीछे नहीं हैं।

ऑल इंडियन राजीव कांग्रेसी पार्टी के उम्मीदवार पंडित विनोद शर्मा की पत्नी श्रीमती सुनीता शर्मा ने अपनी महिला टीम के साथ जेवर के गलियों में घूम-घूम कर चुनावी प्रचार किया और अपने पति के चुनाव चिन्ह टेलीविजन छाप पर मुहर लगाने की अपील की।जेवर पहुंचने पर सुनीता शर्मा का जोरदार स्वागत किया गया। वहां वह महिला वोटरों से वोट मांगे। उन्होंने महिला वोटरों से कहा कि उनके पति एक ऐसे प्रत्याशी हैं जो उनके बीच के हैं और वह उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर करेंगे तथा क्षेत्र के विकास के प्रति वह निष्ठावान व वचनबद्ध भी हैं।


 पंडित विनोद शर्मा की पत्नी ने महिलाओं को भरोसा दिलाया कि उनके पति चुनाव विकास के लिए लड़ रहे हैं। वह हमेशा जनता के बीच रहेंगे और जनता के सुख दुख में सहभागी बनेंगे। उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी में महिलाओं को सम्मान, युवाओं को रोजगार, बाहुबलियों से सुरक्षा, किसानों के बच्चों को रोजगार,  प्राइवेट स्कूलों में बेतहाशा फीस वृद्धि पर लगाम लगाने के  साथ-साथ पंचायत चुनाव बहाल कराएंगे।

जेवर में श्रीमती सुनीता शर्मा के साथ श्रीमती शीला देवी, प्रेमलता शर्मा, सुषमा शर्मा, मंजू, रेखा शर्मा, कविता शर्मा की टीम ने स्थानीय महिलाओं मालती देवी, कमलेश देवी, शांति देवी, मुन्नी देवी, विमला देवी, कंचन देवी आदि के साथ जेवर के कई गलियों में चुनावी दौरा किया और टेलीविजन चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाने की अपील की।


 

 




 

Attachments area