सेक्टर 20 नोयडा में अर्थ आइकॉन से संबंधित मुकदमें से प्रकाश में आये अभियुक्त आदित्य गोयल की गिरफ्तारी की गई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतम बुद्ध नगर के निर्देशन में थाना सेक्टर 20 नोयडा में पंजीकृत मु अ सँ 956/17 धारा  420/406/409/467/468/471,504,506 IPC  एवं इन्हीं धाराओं में पंजीकृत अन्य अभियोग 1016/17 थाना सेक्टर 20 नोयडा में अर्थ आइकॉन से संबंधित मुकदमें से प्रकाश में आये अभियुक्त आदित्य गोयल की दिनांक 11/3/ 2019 को गिरफ्तारी की गई है। मुकदमे के वादी मेरठ के बायर हर्ष थापर की शिकायत के आधार पर दर्ज अभियोग जिसकी विवेचना अभी क्राइम ब्रांच गौतम बुद्ध नगर द्वारा की जा रही है।



नोएडा क्राइम ब्रांच द्वारा मुकुल गर्ग जो कि आस्था फिनकैप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का डायरेक्टर था, को दिनांक 14 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया गया था इसकी काफी दिनों से पुलिस को तलाश थी और इसका एक साथी रतन विजय वर्गीयअभी भी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है मुकुल गर्ग रतन विजयवर्गीय के द्वारा 10 से भी अधिक कंपनियां बनाकर अर्थ आईकॉनिक इन्फ्राट्रक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड और अर्थ इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के हजारों बायर्स का धन मुखौटा कंपनीज के माध्यम से अर्थ इन्फ्राट्रक्चर  के डायरेक्टरों की पत्नियों एवं रिश्तेदारों  के द्वारा बनाई गई  100 से भी अधिक कंपनियों में  हस्तांतरित कर दिया गया  और उस पैसे का इस्तेमाल  से इन्होंने अलग-अलग शहरों में  कोठी,बंगले,दुकानें,फार्म हाउस और जमीन अपने नामों से खरीद की । इसी क्रम में आदित्य गोयल पुत्र अवधेश गोयल की गिरफ्तारी दिनांक 11/ 3/ 2019 को क्राइम ब्रांच द्वारा की गई |आदित्य गोयल कई कंपनियों का डायरेक्टर है जो कि सभी मुखौटा कंपनियां हैं और अर्थ आईकॉनिक इन्फ्राट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड एवं अर्थ इन्फ्राट्रक्चर्स लिमिटेड  के द्वारा एकत्रित किए धन को खपाने के लिए इस्तेमाल की गयी हैं। आदित्य गोयल और उसके रिश्तेदारों द्वारा 1800 गज का प्लाट गोआ में भी महत्वपूर्ण स्थान पर खरीदा गया है। इसी क्रम में जल्द ही कुछ और गिरफ्तारियां होनी तय हैं जिनकी पुलिस को तलाश है।