रोटरी क्लब ऑफ ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा संचालित रोटरी पाठशाला ईटा 1 ग्रेटर नोएडा में पढ़ रहे गरीब व मजदूर परिवारो के बच्चो के संग होली खेलने का कार्यक्रम किया गया ।इस अवशर पर पहुँचे जॉन 9 के A G राकेश सिंघल जी ने बताया क्लब सदस्यो ने बच्चो के संग फूलों की होली खेली चंदन से बच्चो को तिलक किये व बच्चो के संग खूब डांस किया ।
पूर्व अध्यक्ष मनोज गर्ग जी ने बताया क्लब द्वारा बच्चो को रिपर्समेंट ,मिठाई व गुलाल के पैकेट प्रदान किये गये।
बच्चे यह सब पाकर और होली खेलकर बहुत खुश हुए रोटेरियन सदस्यो ने भी बच्चो के संग खूब एन्जॉय किया ।
इस अवशर पर क्लब अध्यक्ष विनोद कसाना, AG राकेश सिंघल ,मनोज गर्ग,एम पी सिंह,गुरुचरण सिंह,के के शर्मा,विजेन्द्र भाटी, दिनेश शर्मा, अरविन्द भाटी आदि रोटेरियन उपस्थित रहे ।