भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी की पत्नी डा. उमा शर्मा ने सैक्टर 39, सैक्टर 30, सैक्टर 31, नोएडा एम में घर-घर जाकर वोट मांगे एवं वहां के निवासियों ने फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया एवं जीत दिलाने का आश्वासन दिया।
प्रत्याशी के भाई डा. नरेश शर्मा ने प्रत्याशी डा. महेश शर्मा के लिये परथला, सोरखा, सैक्टर 115, गढी चैखण्डी सैक्टर 121, नोएडा में घर-घर जाकर वोट मांगे एवं बुजुर्गो का आशीर्वाद लिया। सभी ग्रामवासियों ने इनका फूल मालाओं के साथ स्वागत किया एवं आश्वासन दिया कि फिर से डा. महेश शर्मा को गौतमबुद्ध नगर से सांसद बनाना है । महारणा प्रताप मण्डल में श्री महेश चैहान सैक्टर 39 सी ब्लाक, सैक्टर 40, सैक्टर 41 मे घर-घर जाकर वोट मांगे एवं पं0 दीन दयाल उपाध्याय मण्डल में गणेश जाटव / जुगराज चैहान ने नयाबांस, झुग्गी झोपडी, सैक्टर 16, 17, 18 एवं अट्टा गांव में भी प्रत्याशी डा. महेश शर्मा के लिये वोट मांगे। शहीद भगत सिंह मण्डल में एन.पी. सिंह/ पूनम सिंह/ वी.एस. चैहान ने भंगेल, सैक्टर 82, सैक्टर 93 में घर-घर जाकर केन्द्र की सारी योजनाओ के बारे में बताया एवं पी एम मोदी द्वारा किये गये सारी जन कल्याण की उपलब्धियों के बारे में बताया एवं कहा कि केन्द्र में जबसे भाजपा की सरकार बनी है तब से देश प्रगति की ओर अग्रसर हो रहा है ।
संजय बाली , सांसद प्रतिनिध /जिला महामंत्री ने भी प्रत्याशी डा. महेश शर्मा के लिये जे. जे कालोनी सैक्टर 10, नोएडा की बस्ती में जाकर वोट मांगे तथा वहां के निवासियों ने संजय बाली ढोल नगाडों के साथ स्वागत किया तथा वहां के निवासियों ने आश्वासन दिया कि केन्द्र में पुनः मोदी जी की सरकार बनाना है तथा गौतमबुद्ध नगर से डा. महेश शर्मा को भारी मतों से विजयी बनाना है और इस क्षेत्र के विकास में भाारतीय जनता पार्टी के अलावा किसी ने सूद नहीं ली थी केवल भारतीय जनता पार्टी ने ही इस क्षेत्र का विकास किया है आने वाले समय में आपके समस्याओं का समाधान होगा।
चुनाव प्रचार के दौरान नोएडा महानगर अध्यक्ष राकेश शर्मा, जुगराज चैहान, करतार चैहान, महेश चैहान, नीरज शर्मा, विनोद त्यागी, मनोज गुप्ता, विनोद शर्मा मीडिया प्रभारी, उमेश त्यागी, ललित मोहन शर्मा, अशोक मिश्रा, आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।