गौतम बुधनगर (भारत भूषण शर्मा )ग्राम लुहारली से चक्रसेनपुर मंड्या जाने वाले मार्ग की हालत बहुत ही ख़राब थी इस रास्ते को बनवाने में लगभग 67 लाख रूपये की धनराशि लगी। लुहारली से चक्रसेनपुर मंड्या जाने वाले मार्ग के टूट जाने से दोनों ही गांवों का आपस में संपर्क टूट गया था। दोनों ही गांवों के लोगो को इस मार्ग से एक दूसरे के गाँव में जाने के साथ ही अपने अपने खेतो पर जाने के लिए भी यही मुख्य मार्ग था जिसके कारण लोगो को अपने खेतो पर तथा एक दूसरे गाँव में जाने में बड़ी परेशानी उठानी पड़ती थी।
इसके लिए स्थानीय निवासियों ने दादरी विधायक से कहा था। विधायक तेजपाल नागर ने लोगो की परेशानी को देखते हुए राज्य वित्त आयोग (जिला पंचायत) से कार्य को लगभग रू-67 लाख की लागत से करवाया। ग्राम लुहारली से चक्रसेनपुर मंड्या को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग बन जाने से स्थानीय निवासियों के रास्ते की समस्या का समाधान हो गया जिसके लिए लोगो ने विधायक तेजपाल नागर को धन्यवाद प्रेषित किया। विधायक तेजपाल नागर ने भी उपस्थित लोगो से कहा की मौजूदा सरकार का केवल एक ही उद्देश्य है वो है विकास जितने ज्यादा कार्य में करा पाऊँगा उससे ज्यादा प्रयास करूंगा। इस अवसर पर राजे कसाना, प्रधान सुरेन्द्र, जितेन्द्र भाटी, सतपाल मुकद्दम, रामफल सिंह, महेश भाटी, रामफूल सिंह, सहित लोग मौजूद रहे।