लोकसभा प्रत्याशी डॉ अरविंद सिंह को वरिष्ट कांग्रेस नेताओं का खुला समर्थन

नॉएडा (फेस वार्ता भारत भूषण शर्मा ) कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी डॉ अरविंद कुमार सिंह से वरिष्ट कांग्रेस नेताओं की नाराजगी को लेकर नॉएडा प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमे कांग्रेस के वरिष्ट नेता रघुराज सिंह ने डॉ. अरविंद से जुड़ी सभी अफवाहों को ख़ारिज करते हुए उन्हें पूरी पार्टी की तरफ से खुला समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि कोनसा ऐसा परिवार है  जहां परिवारों में मदभेद नही होते तो क्या उन्हें सुलझाया नही जाता वैसे ही पार्टी भी एक परिवार की तरह है जिसमें हमने बातचीत करके सारे गिले शिकवों को दूर किया है और हम वादा करते हैं कि हम सब एक जुट होकर अपने प्रत्याशी का पूरा समर्थन करेंगे।


भले ही एक जुट होकर प्रत्याशी के साथ कन्धा से कन्धा मिला कर चुनाव लड़ने की बात कही लेकिन कुछ समय बाद ही पार्टी की अंदरूनी कलह  साफ नज़र आने लगी | चाहे कुछ भी हो पार्टी के कुछ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी अंदर ही अंदर ना खुश आ रहे हैं 



डॉ अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि मुझे पार्टी के सभी लोगों का साथ मिल रहा है और मैं आप सभी से वादा करता हूं कि आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। उन्होंने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नॉएडा में विकास शून्य है और कहा 2016 में डंपिंग को बैन करने का फैसला लिया गया था परन्तु आज तक नॉएडा व ग्रेटर नॉएडा में डंपिंग चालू है और सरकार इसपर न ही कोई सिस्टम लागू कर रही है और न ही कोई भी रोक या कार्यवाई कर रही है। डॉ. अरविंद ने वर्तमान सांसद महेश शर्मा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि साहब डॉक्टर हैं लेकिन पूरा गौतम बुद्ध नगर स्वास्थ्य के क्षेत्र में बुनियादी सुवधाओं का भी आभाव है। डॉ अरविंद ने सभी से सरकार परिवर्तन का अनुरोध किया और उन्हें एक मौके देने की गुजारिश कीए जिससे वह बेरोजगारी प्रदूषण स्कूलों की बढ़ती फीस महिला सुरक्षा मेडिकल सुविधाएं यातायात प्रबंधन किसानो को उनकी जमीनों के सही मूल्य कचरा प्रबंधन जैसे मुद्दों पर काम कर सके। इस मौके पर कांग्रेस लोकसभा प्रभारी डॉ छायानिका उनियाल पूर्व एमएलए राजेंदर सोलंकी यूपी कांग्रेस कमिटी के जनरल सेक्रेटरी वीरेंदर सिंह सेक्रेटरी पीताम्बर शर्मा प्रवक्ता मनोज चौधरी नगर अध्यक्ष मुकेश यादव मौजूद रहे।