ग्रेटर नोएडा स्थित ओमेक्स कनाॅटप्लेस में मोर हाइपर मार्केट की शुरुआत
https://youtu.be/2nS7vb54Lig
ग्रेटर नोएडा :-(फेस वार्ता भारत भूषण शर्मा ) ओमेक्स लिमिटेड के ग्रेटर नोएडा  स्थित ओमेक्स कनाॅट प्लेस में आज मोर हाइपर मार्केट की शुरुआत हुई।मोर हाइपरमार्केट को 45,824.03 वर्गफीट के रिटेल स्पेस में तैयार किया गया है और इससे यहां आस पास के लोगों को जरूरत की वस्तुएं उपलब्ध हो सकेंगी।ओमेक्स कनाॅट प्लेस भारत के सबसे बड़े शाॅपिंग-कम-एंटरटेनमेंट सेंटर में शुमार है और यहां कुल 10 लाख वर्गफीट का रिटेल स्पेस है।
ग्रेटर नोएडा स्थित ओमेक्स कनाॅट प्लेस बहुत तेजी से एनसीआर की सर्वाधिक चहल वाली जगहों में शुमार हो रहा है। यहां आईनाॅक्स, शाॅपर्स स्टाॅप, पेंटालून, मैक्स फैशन, रिलायंस डिजिटल, रिलायंस ट्रेंड्स, प्रोजेक्टईव, मिनिसो, बर्गरकिंग, बार्बिकनेशन, आर जे ज्वेलर्स, सदर्न फ्लेवर्स, पिज्जाहट, रेमंडटेलर-मेड, अजमल पर फ्यूम्स, पेपेजींस, रंगरीति, लिवाइस, स्केचर्स, जाॅकी, कैफाइज, एरो, लेंसकार्ट, अफसाना, पार्कअवेन्यू, सुपर 99, फेनोवाॅकर, श्रीराम एंडसंस, टेकोबेल, लुक्स, बरिस्ता, रेडचीफ, शहनाजहुसैन,बोंजो, बाटा, लिबर्टी, हाॅररहाउस, दिल्लीगेटजैसे ज्यादातर ब्रांड पहले से ही उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं।
ओमेक्स लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहित गोयल ने कहा, “11 करोड़ वर्गफीट से ज्यादा की डिलिवर्ड प्राॅपर्टी के साथओमेक्स भारत का अग्रणी रियल एस्टेट व इन्फ्रास्ट्रक्चर ग्रुप है।ओमेक्स कनाॅट प्लेस माॅल में मोर के जुड़ने की हमें खुशी है।माॅल में विभिन्न अग्रणी ब्रांड की उपस्थिति है और यहां लगातार बड़ी संख्या में लोग आते हैं।“
मोर रिटेल लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहित कंपानी ने कहा,“मोररिटेल भारत का तीसरा सबसे बड़ा सुपर मार्केट और हाइपर मार्केट नेट वर्क है।ओमेक्सग्रुप के ओमेक्स कनाॅटप्लेस का हिस्सा बनने की हमें खुशी है और हमें भरोसा है कि साथ मिलकर हम पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ग्राहकों को खुश होने का मौका देंगे।“
https://youtu.be/2nS7vb54Lig?t=217
स्टोर के बारेमें:
ओमेक्स कनाॅट प्लेस में शुरू हुए नए मोर मेगा स्टोर ग्राॅसरी, फ्रेशफूड, होम एंडअपेरल से जुड़ी शानदार वस्तुएं उल्लेखनीय कीमत में उपलब्ध होंगी।स्टोर में कदम रखते ही हमारा लक्ष्य हैकि आपको एक कंप्लीट शाॅपिंग एक्सपीरियंस हो, जिसमें आपको अपनी श्रेणी के सर्व श्रेष्ठ उत्पाद मिलें, शानदारकस्टमरसर्विसमिलेऔरस्टोरमें आपका अनुभव भी शानदार हो।हमारा लक्ष्य है कि ग्राहकों को ऐसी सुविधा मिले, जो उन्हें दोबारा यहां आने के लिए प्रेरित
करे।
ओमेक्स लिमिटेड भारत की अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनियों में से एक है। 1987 में स्थापित कंपनी ने तेजी से 8 राज्यों के 27 शहरों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।आज की तारीख में कंपनी के विविधताभरेप्रोडक्टपोर्टफोलियोमेंइंटीग्रेटेडटाउनशिप, हाई-टेकटाउनशिप, ग्रुपहाउसिंगप्रोजेक्ट, शाॅपिंगमाॅल, आॅफिस स्पेस, एससीओ एवंहोटलप्रोजेक्ट शामिल हो चुके हैं।रियलएस्टेटऔरकंस्ट्रक्शनकाॅन्ट्रेक्टिंगमेंकरीब11.25 करोड़ वर्गफीट की स्पेस डिलीवरी के साथ कंपनी फिलहाल 19 रियल एस्टेट परियोजना ओंपर कामकर रही है; इनमें 4 ग्रुपहाउसिंग, 9 टाउनशिप, 6 कमर्शियलमाॅल/होटल/एससीओ शामिलहैं।बीएसईऔर एनएसईमेंसूचीबद्ध कंपनीओमेक्स ने बीते वर्षों में कुछ लैंड मार्क प्रोजेक्ट और इंजीनियरिंग के अनूठे उदाहरण प्रस्तुत किए हैं।टीयर 2 और 3 शहरों मेंउपलब्ध संभावनाओं को देखते हुए कंपनी ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश जैसे शहरों में कदम रखने का फैसला किया और यहां के शहरों के सामाजिक-आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाई है।