गोकुल विद्यापीठ में उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के द्वारा एक भव्य होली मिलन महोत्सव का आयोजन |



नोएडा (bharat bhushan sharma) के गोकुल विद्यापीठ में उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के द्वारा एक भव्य होली मिलन महोत्सव का आयोजन किया गया ।उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने बताया कि किसी भी पर्व को मनाने का सबसे अच्छा तरीक़ा समाज से वंचित बच्चों के बीच जाकर ख़ुशी बाँटने में होता है । हम सभी लोग अपने घरों में ख़ुशी मनाते हैं लेकिन इन बच्चों के बीच आकर होली उत्सव मनाने का आनंद ही कुछ और होता है । अपने उद्बोधन में प्रदेश अध्यक्ष विकास दर ने कहा कि होली हमारे प्रमुख त्योहारों में से एक है हमें इस दिन हुड़दंग नहीं करना चाहिए ना है किसी पर ग़लत तरीक़े से रंग लगाना चाहिए। उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल ने सभी बच्चों को आज अपने हाथों से खाना खिलाया गुझिया का वितरण किया व फल फ़्रूट बच्चों को दिए गए । व्यापार मंडल के चेयरमैन नवनीत गुप्ता ने कहा कि  होली प्यार का पर्व है और इन बच्चों के बीच आकर प्यार बाँटने में बहुत अच्छा लगता है ।


व्यापार मंडल के सभी सदस्यों के द्वारा सभी बच्चों को गुलाल के पैकेटों का वितरण किया गया । स्कूल के सभी बच्चों ने होली उत्सव मनाते हुए भव्य डान्स प्रोग्राम की प्रस्तुति दी और उसके बाद सभी बच्चों ने व्यापार मंडल व स्कूल के सदस्यों के साथ मिलकर होली मनाई ।  प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीन गर्ग ने कहा कि हम सभी को अच्छे रंगों से होली खेलने चाहिए कैमिकल वाले रंगों का प्रयोग नहीं करना चाहिए । होली मिलन समारोह में आज मुख्य रूप से उत्तरदायी हुआ व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष विकास दिन चेयरमैन नवनीत कुत्ता उपाध्यक्ष प्रवीण गर्ग दीपक कुमार मिथुन चौहान राकेश गुप्ता विजय भसीन श्रीमती रेखा रानी व अन्य व्यापार मंडल के सदस्य सम्मिलित हुए ।