जनपद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के मतदान को भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से निरंतर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ताकि निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े हुए समस्त कार्य आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार निर्धारित अवधि के दौरान संपन्न कराए जा सके। इस दृष्टि से आज जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बीएन सिंह के द्वारा फूल मंडी का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी के साथ इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण भी मौजूद रहे। ज्ञातव्य हो कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के मतदान हेतु यहां से मतदान पार्टियां रवाना होंगी और मतगणना का कार्य भी फूल मंडी में संपन्न कराया जाएगा। दोनों अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से फूल मंडी का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मतदान पार्टी के रवाना करने के संबंध में व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया और संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थित रूप से सभी पार्टियां अपने गंतव्य के लिए रवाना हो जाए इसके लिए अधीनस्थ अधिकारियों को व्यवस्था सुनिश्चित करने के स्थल पर निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि मतदान कार्मिकों के लिए खानपान की व्यवस्था, बाथरूम आदि की व्यवस्था, मतदान कार्मिकों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था ताकि वह अपनी सामग्री प्राप्त करने के उपरांत आसानी के साथ जांच पड़ताल कर सके और अपने निर्धारित वाहन के द्वारा मतदान केंद्र पर पहुंच सकें। इसी प्रकार उन्होंने वाहनों की पार्किंग के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। दोनों अधिकारियों द्वारा ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन के लिए बनाए जाने वाले स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का भी भ्रमण किया गया और सभी व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। डीएम ने कहा कि मतदान पार्टियों के रवाना होने से संबंधित जिन विभाग के अधिकारियों द्वारा जो कार्य किए जाने हैं उसमें दृढ़ता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित कर ली जाए ताकि सभी कार्य समय पर पूर्ण हो सके। इसी प्रकार मतगणना कराने के संबंध में सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। स्थल निरीक्षण करने के उपरांत जिलाधिकारी बीएन सिंह के द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक भी आहूत की गई जिसमें उन्होंने व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों को फूल मंडी में एक एक कमरा आवंटन करने का निर्देश दिया गया ताकि सभी अधिकारी वहां पर बैठकर अपनी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर सकें। भ्रमण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुनींद्र नाथ उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति बलराम सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर सुधा सिंह, नगर मजिस्ट्रेट नोएडा शैलेंद्र कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी पुलिस, जिला पूर्ति अधिकारी राज नारायण सिंह, सहायक परिवहन अधिकारी परिवर्तन हिमेश तिवारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग विमल कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।