बीजेपी के सभी बड़े नेता पैराशूट लीडर- डॉ अरविंद सिंह

 नॉएडा- (bharat bhushan) नोएडा प्रेस क्लब में कांग्रेस पार्टी के लोक सभा प्रत्याशी डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि वर्तमान सरकार की वजह से पिछले पांच सालों में हिंदुस्तान की जनता को बहुत ही मुश्किलें झेलनी पड़ी है जिसके चलते अब कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है न्यूनतम  आय योजना के तहत हिंदुस्तान के गरीब लोगों को न्याय देंगे। हमे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि यह दुनिया की पहली और एक एतिहासिक योजना है जिसे आज तक किसी भी देश ने नही लागू किया है। इस योजना के तहत जिन परिवारों की न्यूनतम सालाना आय 72 हजार से कम होगी उसे कांग्रेस पार्टी पूरा करेगी और सीधे परिवार के अकाउंट में देगी। इस योजना से लगभग 5 करोड़ परिवारों को और 25 करोड़ लोगों को सीधा फायदा मिलेगा।



प्रेस वार्ता में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि अगर वह नोएडा से जीतते हैं तो नोएडा में विकास के स्तर से महिलाओं की सुरक्षा पर फोकस रहेंगे जिसमे उनकी सुरक्षा के लिए पूरे गौतमबुद्ध नगर में सीसीटीवी कैमरे क्षेत्र की सभी सड़कों पर लगाए जाएंगे साथ ही गौतमबुद्ध नगर के अंदर जितनी भी पुलिस चौकी या थाने हैं वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे जिससे पुलिस वालों की कार्यशैली पर नजर रखी जा सके। अरविंद ने बताया कि किसानों के लिए भी उनकी सरकार काम करेगी जिससे किसानों को उनकी फसल का उपयुक्त मूल्य मिल सके और किसानों पर जो कर्जा है वह भी माफ करेंगेए युवाओं को रोजगार दिलाने की भी बात की। अरविंद ने बताया कि उनकी सरकार स्कूल फीस बढोत्तरी पर रोक लगाएगी कृषि पर ध्यान देगी, भूमि अधिग्रहण, स्वास्थ्य देखभाए यातायात प्रबंधन, प्रदूषण से मुक्ति आदि पर काम करेगी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष महेंद्र नागर, कांग्रेस लोकसभा प्रभारी डॉ, छायानिका उनियाल, शहर अध्यक्ष मुकेश यादव, युवा जिला अध्यक्ष पुरषोत्तम नागर, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव मवाना, प्रदेश सचिव ललित अवामा और कांग्रेस के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे