आई0टी0एस0 इंजीनियरिंग काॅलेज को देश भर के शीर्ष 25 रैंकिग वाली श्रेणी में शामिल

अटल इन्नोवेशन रैंकिंग में आई0टी0एस0 इंजीनियरिंग काॅलेज ने  शीर्ष 25 में जगह बनाई


भारत सरकार के  शिक्षा मंत्रालय द्वारा नई  िदल्ली में ऑनलाइन समारोह में उपराष्ट्रपति वेंकैयानायडु और केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डाॅ0 रमेश पोखरियाल ‘‘निशंक‘‘ ने अटल इन्नो वेंशन रैंकिंग-2020 (एआरआईआईए)के परिणामों की घोषणा की। जिसमें निजी और स्वः पोषित काॅलेजो की श्रेणी में आई0टी0एस0 इंजीनियरिंग काॅलेज को देश भर के शी र्ष 25 रैंकिग वाली श्रेणी में शामिल किया गया है।
इस हर्ष के मौके पर काॅलेज के अधिशाषी निदेशक डाॅ0 विकास सिंह ने कहा कि यह सभी पूर्व छात्रो, वर्तमान छात्रो और सभी संकाय सदस्यों के लिए बड़े ही गर्व का क्षण है। आई0टी0एस0 इंजीनियरिंग काॅलेज को एआरआईआईए 2020 में भारत भर के शीर्ष 25 उच्च निजी शिक्षा संस्थानों में स्थान दिया गया है।नवाचार के क्षेत्र मे शिक्षण संस्थानों के विकास को दिशा प्रदान करने और उन्हें विश्वस्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए एआरआईआईए तथा शिक्षा मंत्रालय के प्रयासों की सरहनाकी।उन्हें कहाकि इस तरह की  प्रशस्ति आई0टी0एस0 जैसे संस्थानों को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।



आई0टी0एस0 ने अपने छात्रों के बीच नवाचार की संस्कृति को व्यवस्थित रूप से बढ़ावा देने के लिए संस्थान नवाचार परिषद की स्थापना की जो कि एमएचआरडी के निदशानिर्देशों के अनुसार संचालित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आई0टी0एस0 विभिन्न स्टार्टअप, नवाचार और पेटंेट कराने में सफल हुआ है।इसी के साथ आई0टी0एस0 ने उद्मियता विकास के लिए नवरचना फाउंडेशन फाॅर एन्टरप्रेन्योशिपडवलपमेंटकी स्थापना की जो उद्यमशीलता की उपलब्धियों को आगे बढ़ाने के लिए छात्रोंऔर शिक्षकों को सशक्त बनाने के लिए संसाधना की एक श्रंखला प्रदान करता है।वर्तमानमें आई0टी0एस0 में भारत सरकार द्वारा समर्थित ऊष्मायन कंेद्र, बिजनेस इन्क्यूवेशनसेंटर(बीआईसी), एमएसएमई द्वारा पा्रयोजित और न्यूजन, आईईडीसीविज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा समर्पित है।आई0टी0एस0 ने स्टार्ट-अपइन वेस्टर के लिए पैड अपवेंचर, सिंगापुर से एमओयू साइन किया है और नवाचार सहयोग के लिए लिंग कोपिंग यूनीवर्सिटी, स्वीडन से भी एमओयूसाइन किया है।आई0टी0एस0 इंजीनियरिंग काॅलेज छात्रों के नवाचार और स्टार्टअप विकास के लिए साल में दो बारस्टार्टअप वीकेंड कार्यक्रम का आयोजन भी करता है।
हमारे कुछ उल्लेखनीय नवाचारों में करेंसी सैनिटाइ जिंगमशीन, ई-कार, स्मार्ट बाइक, ई-गनाकोलह, जूसरमशीन, हैल्थ माॅनिटरिंगसिस्टम, रिसेव्शेनरोबोट, कम लगत वाली सीवेज क्लीनिंगमशीन, स्मार्टगार्ड निंगसिस्टम, स्मार्टइनहेलर, स्मार्ट शाॅपिंगट्राॅली, सोलरपैनलक्लीनिंगमशीन, ट्रैफिकफ्री एम्बुलेंस शामिल हैं।
एआरआईआईए शिक्षा मंत्रालय, भारतसरकार के इन्नोवेशनसेल द्वारावर्ष 2019 में शुरू की गईथी।जिसके तहत छात्रों और संकायों के बीच नवाचार (इन्नोवेंशन) स्टार्ट-अप और उद्यमिता विकास से संबंधित संकेतक के आधार पर रैंकिंग दी जाती है। इस वार यह रैंकिंग छह श्रेणी में दी गई, जिनमें राष्ट्रीय महत्व के केन्द ्रपोषित संस्थान, राज्य पोषितविश्वविद्यालय, राज्य पोषित स्वायत्त संस्थान ए डीम्डविश्वविद्यालय, निजी संस्थान और महिला उच्चशिक्षण संस्थान शामिल हैं।
आई0टी0एस0 इंजीनियरिंग काॅलेज ने 2015 में उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ की स्थापना की थी और प्रारम्भ से हीईडीसीसंकाय टीम के सदस्यों और पिछले पांच वर्षो में हमारे छात्रों के अथक प्रयासोें और जुनून का यह परिणाम है कि काॅलेज को यह बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई है।
इस अवसरपर डाॅ0 विकास सिंह ने ईडीसीटीम को उनके अथक प्रयास एवं उपलब्धि के लिए बधाई दी।