आईजीआरएस के नए शासनादेश एवं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण

गौतबुद्धनगर:  जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर उप जिलाधिकारी सदर/आईटी नोडल प्रसून द्विवेदी द्वारा तीनों तहसीलों के अधिकारियों और कलेक्ट्रेट के अधिकारियों को नए आईजीआरएस के शासनादेश और कन्या सुमंगला योजना के ऑपरेशन से संबंधित ट्रेंनिग दिलवाई गयी।



कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित किए गए प्रशिक्षण में उत्तर प्रदेश सरकार के पोर्टल आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों का त्वरित गति के साथ किस प्रकार से निस्तारण अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा किया जाएगा इस संबंध में संपूर्ण जानकारी सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उपलब्ध कराई गई। यहां पर मुख्यमंत्री सुमंगला कन्या योजना के संबंध में भी ऑनलाइन कार्यक्रम में किस प्रकार अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी इसके बारे में भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर संजय मिश्रा, एनआईसी के अधिकारी पवन मंगल और जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ सोनी एवं तीनों तहसील से संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।