जनपद गौतमबुद्धनगर के समस्त वर्तमान सत्र में अध्ययनरत कक्षा 5 के छात्र कर सकते जवाहर नवोदय विद्यालय

गौतमबुद्धनगर ( फेस वार्ता): गौतमबुद्धनगर के समस्त वर्तमान सत्र में अध्ययनरत कक्षा 5 के छात्र कर सकते जवाहर नवोदय विद्यालय धूममानिकपुर गौतमबुद्धगर सत्र 2021-2022 में कक्षा 6 में प्रवेश के लिये ऑनलाइन आवेदन।

जवाहर नवोदय विद्यालय धूममानिकपुर गौतमबुद्धनगर के प्रभारी प्राचार्य सुकान्त सरकार ने वर्तमान सत्र में अध्ययनरत जनपद के समस्त कक्षा 5 के छात्रों का आह्वान करते हुये जानकारी दी है कि जवाहर नवोदय विद्यालय गौतमबुद्धनगर के सत्र 2021-2022 में कक्षा 6 में प्रवेश के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित है। आवेदन, नवोदय विद्यालय की बेबसाइट www.navodaya.gov.in एवं https://cbseitms.nic.in/index.aspx के माध्यम से केवल , ऑनलाइन स्वीकार किये जायेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2020 है तथा प्रवेश परीक्षा 10 अप्रैल 2021 को आयोजित की जायेगी।

 उन्होंने बताया कि नवोदय विद्यालय भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत नवोदय विद्यालय समिति द्वारा संचालित है एवं सी0बी0एस0ई0 से मान्यता प्राप्त है, जिनका उद्देश्य प्रतिभावान छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण प्रदान करना है।