सरकार कोविड-19 के कारण उत्‍पन्‍न स्थिति पर पूरी तरह सतर्क -प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि सरकार कोविड-19 नोवल कोरोनावायरस के कारण उत्‍पन्‍न स्थिति को लेकर पूरी तरह सतर्क है।एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी की सुरक्षा के लिए मंत्रालयों और राज्‍यों ने अनेक अति सक्रिय कदम उठाए हैं।


उन्‍होंने लोगों से आग्रह किया कि वे दहशत में नहीं आए और अनावश्‍यक यात्रा और बड़ी संख्‍या में एकत्र होने से बचें।  प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्‍द्र सरकार का कोई भी मंत्री आने वाले दिनों में विदेश यात्रा पर नहीं जाएगा।