ग्रेटर नोएडा: थाना बादलपुर पुलिस द्वारा वाछित अपराधी दीपक कुमार पुत्र मांगेराम नि0 ग्राम कुरली भटोना थाना गुलावटी जनपद बुलन्दशहर को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त द्वारा दिनांक 29.02.2020 को 112 डायल पर सूचना अंकित करायी गयी कि उसके साथ लूट की घटना हो गयी है जिस पर थाना बादलपुर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुॅचकर जानकारी की गयी तथा सूचना मिलने पर वादी मुकदमा गौरव अत्री पुत्र ब्रजमोहन अत्री नि0 सरस्वती विहार लोनी जिला गाजियाबाद भी मौके पर पहुॅचे जिनके द्वारा भी दीपक कुमार से जानकारी की गयी परन्तु सही सही जवाब न देने के कारण वादी द्वारा शक के आधार पर अभियोग पंजीकृत कराया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना बादलपुर पर मु0अ0स0 72/2020 धारा 408/411 भादवि पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-दीपक कुमार पुत्र मांगेराम नि0 ग्राम कुरली भटोना थाना गुलावटी जनपद बुलन्दशहर।अभियोग का विवरण-मु0अ0स0 72/2020 धारा 408/411 भादवि थाना बादलपुर जिला गौतमबुद्धनगर।बरामदगी-151324 रूपये नगद।