नोएडा :- सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ.महेश शर्मा ने 'जन औषधि दिवस' के द्वितीय वर्षगांठ पर गंगा शॉपिंग कॉंप्लेक्स सेक्टर 29 नोएडा पर जन औषधि परियोजना केंद्र से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता के साथ सुना। इस मौके पर सांसद ने कहा की प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना के तहत सभी को सस्ते मूल्यों पर गुणवत्ता युक्त जेनेरिक औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए केंद्र खोले गए है |
इस केन्द्रो पर सरकार द्वारा खरीदी गयी जेनेरिक दवाइयां बेचीं जा रही है जिनके मूल्य खुले बाजार में ब्रांडेड दवाइयों के मूल्यों की तुलना में 50-90 प्रतिशत कम होते है | जन औषधि परियोजना के अंतर्गत सभी तक सभी विशिष्ठ श्रेणियों की दवाइया जैसे मधुमेह, रक्तचाप, गैस्ट्रो, कैंसर, एलर्जी इत्यादि उपलब्ध है | प्रधानमंत्री ने ये देशहित में जो निर्णय लिया है इसके दूरगामी परिणाम होंगे | किसी देश का स्तम्भ होता है शिक्षा एवं स्वस्थ्य अगर उस देश के नागरिक शिक्षित है और स्वस्थ है तो वह देश की भी सेवा करसकता है और परिवार की भी |
इस मौके पर अनूप खन्ना , जिला महामंत्री चंदगीराम यादव, जिला महामंत्री उमेश त्यागी, वरिष्ट जिला उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, डिम्पल आनंद, गणेश जाटव, अनूप खन्ना, उपाध्यक्ष गिरजा सिंह, सुरेश कृष्णन, योगेंद्र चौधरी, मनोज चौहान, अमरीश त्यागी, प्रमोद बहल, सूरजपाल राणा, लोकेश कश्यप, पंकज झा, गोपाल गौड़, राममेहर कौशिक, अशोक मिश्रा, बबलू यादव, कल्लू सिंह, टुम्पा सरकार, सुनीता शर्मा, रामनिवास यादव, राहुल शर्मा, हरिओम जाटव, संजय माथुर,राजकुमार चौहान, सुनीता सिंह मौजूद रहे।